मलयालम फिल्मों के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन को ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू पर ‘मजाक’ करना भारी पड़ गया। रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली सिंधू पर सनल ने लिखा कि वह पीवी सिंधू पर थूकेंगे। जब पूरा देश सिंधू की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गदगद है, सनल ने मलयालम में लिखा, ”अभी सब सिंधू की उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। अगर मैं इस पर थूक दूं तो क्या होगा? इसमें जश्न मनाने जैसी क्या बात है?” उनकी पोस्ट की जमकर आलोचना हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने सनल को खूब कोसा। जिसके बाद सफाई देते हुए शशिधरन ने अंग्रेजी में फेसबुक पोस्ट करते हुए इसे ‘ब्लैक ह्यूमर’ बताया जिसे समझने में लोग नाकाम रहे।
सफाई देते हुए सनल ने लिखा, ”मैं उन लोगों को अपनी सफाई नहीं देना चाहता जो मुझे गाली दे रहे हैं क्योंकि मैं अपने बयानों और स्टैंड के प्रति पूरी तरह स्पष्ट हूं। जो लोग मुझे फॉलाे कर रहे थे, वे अच्छी तरह समझ सकते हैं कि मैं क्या कह रहा था और उसका मतलब क्या था। मेरे लिए पागल भीड़ को समझा पाना बेकार है, जो बिना ये समझने की कोशिश किए बिना कि मैंने क्या कहा, मुझे गाली देना और हमले करना जानते हैं। मैं पागल नहीं हूं कि ऐसी महिला की बेइज्जती करूं जिसने हमारे पुरुष प्रधान देश में महिलाओं के लिए लड़ी और जीती भी। मैं अपनी देशभक्ति किसी के सामने साबित नहीं करना चाहता लेकिन यह खबर न फैलाएं कि मैंने पीवी सिंधू के खिलाफ कुछ कहा है। यह पूरी तरह आधारहीन और सत्य से परे है।”
सनल ने पहले यह लिखा:
बाद में अंग्रेजी में दी सफाई:
हालांकि सनल की सफाई से खेल-प्रेमी खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी टिप्पणी की खिंचाई हो रही है।