प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। उनकी सभा बीएचयू के खेल मैदान पर होगी। इस दौरान जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष का लोकार्पण भी करेंगे जिसमें जापान के प्रधानमंत्री भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी वाराणसी को 142 परियोजना की सौगात देंगे। इसी मुद्दे पर चल रही एक न्यूज़ डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में यह शून्य हो गए फिर भी हम पर हंस रहे हैं।
आज तक न्यूज़ चैनल के ‘हल्ला बोल’ शो में अंजना ओम कश्यप ने संबित पात्रा से पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर सवाल किया। संबित पात्रा ने अपना जवाब देते हुए कहा कि, ‘ कांग्रेस की प्रवक्ता ने आरंभ में कहा कि इनको कभी-कभी हंसी आती है। मैं तो कहता हूं पूरा हंसिए, खुलकर हंसिए, क्योंकि हंसी रोक ना अच्छी बात नहीं है। 2014 से पहले से ही इनको भारतीय जनता पार्टी पर हंसी आ रही है। मुझे तो आश्चर्य होता है कि बंगाल में यह शून्य हो गए फिर भी यह हम पर हंस रहे हैं।’
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस वालों के पास काम ही क्या है? यह सिर्फ हंसते ही रहते हैं, हंसी हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि यह बार-बार कह रही है कि जनता पूछेगी जनता पूछेगी? अरे जनता पूछेगी तो हम जवाब भी देंगे। संबित पात्रा ने मटकते हुए कहा कि हम तो जनता को रिपोर्ट कार्ड भी दिखाएंगे पर सुप्रिया जी आप बताइए, कांग्रेस की तरफ से जनता के सवाल पूछने वाला नेता कौन होगा? यही अंजना जी भी पूछ रही थी यही मैं भी पूछ रहा हूं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हंसते हुए कहा कि जनता क्यों सवाल पूछेगी? उनकी इस बात पर संबित पात्रा ने कहा कि मैंने आपके बीच में बिल्कुल नहीं बोला था। धीरज रखिए बहन… शांति रखिए। अंजना जी लगता है केवल ट्विटर पर ही इनके नेता सवाल करेंगे या बाहर भी आएंगे।
#UttarPradesh | “अगर पिछले 70 वर्षों में दादा-दादी मामा-मामी गरीबी हटा पाते तो वाराणसी स्वर्ग बन जाता लेकिन हकीकत यह है कि आप से यह हो न पाया और हमने कर दिखाया”: @sambitswaraj ने #Congress पर बोला तीखा हमला#हल्ला_बोल | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/1nJZFjBNlY
— AajTak (@aajtak) July 14, 2021
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर बात करते हुए कहा कि, ‘ इन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर का शहर बन गया है बनारस, जो लोग बनारस से वास्ता रखते हैं काशीवासी जानते हैं आज घाटों की हालत क्या है।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि यह लोग कह रहे हैं कि बनारस का डेवलपमेंट कब होगा? अरे मैं तो पूछता हूं कि अगर पिछले 70 वर्षों में दादा दादी मामा मामी गरीबी हटा पाते तो वाराणसी स्वर्ग बन जाता लेकिन हकीकत यह है कि आप से यह हो न पाया और हमने कर दिखाया।