बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा अक्सर ही राहुल गांधी पर तंज कसते नजर आते हैं। कांग्रेस नेता पर हमला बोलने में संबित पात्रा पीछे नहीं रहते हैं। अपने टि्वटर अकाउंट से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने ट्विटर से माफी मांगी है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के इस ट्वीट पर लोग तमाम प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। @2Suhana25 ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि पहले हिंदी लिखना सीख लो फिर राहुल जी के नाम की 108 बार माला फेरना। ‘माफी मांगा’ नहीं ‘माफी मांगी’ होता है। वैसे भी राहुल जी माफीवीर सावरकर नहीं है। ऐसे कमेंट कई लोगों ने किए हैं।

एक टि्वटर यूजर ने कमेंट बॉक्स में राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सभी को सावरकर समझने की भूल न करो। फर्जी पार्टी के फर्जी प्रवक्ता। तुम भी कान खोल कर सुन लो। @Rautsanjay नाम के ट्विटर एकाउंट से कमेंट आया कि हमने तो सावरकर बनते आपको देखा था। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ये काम सावरकर की विचारधारा को मानने वालों का है, गांधी के अनुयायियों का नहीं… वैसे आपको आज से रोजगार मिल गया है।

@Trueindian टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि ये माफी मांगने की परंपरा तुम्हारे पूर्वज से चलती आ रही है, राहुल गांधी कैसे छीन सकते हैं ये परंपरा? एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि तो वीर की उपाधि दे दें सावरकर की तरह। ललन कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि गांधी को मानने वाले माफी नहीं मांगते। वह सच के लिए लड़ते हैं। माफी मांगना अंग्रेजों के टुकड़ों पर पलने वाले सावरकर और उसे मानने वाले कायरों का काम है।

बता दें कि बीजेपी के विपक्षी दल अक्सर आरोप लगाते हैं कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। राहुल गांधी ने भी अपने एक भाषण में कहा था कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। न ही कभी कोई कांग्रेस वाला माफी मांगेगा।