राजस्थान की जोधपुर कोर्ट ने 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में अभिनेता सलमान को बरी कर दिया है। अदालत में जज ने सलमान से उनका नाम पूछा और फिर कहा कि ‘आप दोषमुक्त किए जाते हैं।’ अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए सलमान को आरोपों से बरी किया है। सलमान खान के खिलाफ दर्ज 4 मामलों से यह एक था। आरोप था कि सलमान की बंदूक या राइफल का लाइसेंस खत्म हो चुका था। 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर 3 अलग-अलग जगहों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप है। इनमें से दो में उन्हें हाईकोर्ट से बरी किया जा चुका है। जबकि एक अन्य मामले की सुनवाई जोधपुर कोर्ट में 25 जनवरी को है। सलमान की बहन अलवीरा खान भी कोर्ट में उनके साथ थीं। मामले से जुड़े दोनों पक्ष की जिरह नौ जनवरी को पूरी हो गई थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने अभिनेता को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए अपने फैसले को 18 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।
सलमान खान पर अदालत का फैसला आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। काफी सारे लोगों ने इसे ‘कानून का मजाक’ बताया है। कई यूजर्स ने कहा कि इस फैसले से साबित होता है कि ‘सलमान ने हिरण को नहीं मारा, उसने आत्महत्या की थी।’ कई यूजर्स ने फैसले पर सवाल उठाते हुए मजाकिया लहजे में तंज भी कसे हैं। जैसे एक ने लिखा, ”अगर आज सलमान खान बरी नहीं होता तो.. मेरा तो आज पैसे से विश्वास ही उठ जाता।” इस तरह के संदेश कई यूजर्स ने साझा किए हैं।
देखें सलमान खान को बरी करने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:
https://twitter.com/drsharad_p/status/821638974221520896
गवाही के लिए हिरन के परिवार से कोई नहीं आया और सबूतों और गवाहों के आभाव में सलमान खान बरी.
?????????@BeingSalmanKhan
— Karna Ram (@Karnara_m) January 18, 2017
सलमान खान को आर्म्स एक्ट के दोनों मामलों में बरी किया गया….
होता कैसे नहीं बड़ी शिद्दत के साथ पतंग जो उड़ाई थी…— NEIL SHARMA (@neil0786) January 18, 2017
अगर देखा जाये तो एक भारत रत्न के हकदार सलमान खान के वकील साहब भी है #SalmanVerdict
— madhur (@PUNjipati) January 18, 2017
Arms Act Case, in ths case court will have no doubt only whn dead Black Buck will reveal who killed him
सलमान खान बरी https://t.co/aHmXsGUpj0— TrollsKaKaal (@NareshBhalla) January 18, 2017
भारत सरकार से अनुरोध
सलमान खान को तत्काल ‘राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए…#shame_on_court— Sushil Bishnoi (@BADOPALIA) January 18, 2017
*आज ये साबित हो गया कि जानवर भी दुनिया से परेशान होकर खुदखुशी करते हैं "सलमान खान बरी"
— Peyush Kamal? (@peyushkamal) January 18, 2017
काले हिरन की ह्त्या मामले में आरोपी सलमान खान बरी , अब नहीं जाना पड़ेगा जेल
लगता है इस हिरन को भी #कटप्पा ने ही मारा था |— Peyush Kamal? (@peyushkamal) January 18, 2017
सलमान खान बरी।।
कोर्ट के अनुसार सलमान के पास हथियार नही थे।।
तो
क्या हिरन इतने बड़े सुपर स्टार को देख के ख़ुशी से मर गया था ???— Hashmat Alam (@alamhashmat9) January 18, 2017
इधर केजरीवाल काले हिरण के परिवार से मिलने जोधपुर रवाना, कहा हिरन को सलमान ने नही मोदी ने मारा, 300 पेजो वाली सबूत की बात कही।??#SalmanKhan
— Suhas Patil (@suhaspatill) January 18, 2017
वकील : जजसाब, जब इन्होंने आज तक स्क्रिप्ट को हाथ नहीं लगाया
तो बंदुक बहुत दुर की बात हैं !
जज : सलमान खान बरी ??— shakti (@SHAKTIBHARDWA12) January 18, 2017
बस अब केजरीवाल के हिट बयान का इंतज़ार है, कि "सलमान के बरी होने में भी मोदी का हाथ है जी"।??
— Swapnil Agrawal (@Swapnil47293200) January 18, 2017
सलमान के वकील ने कोर्ट में मजबूती से उनका पक्ष रखा था। सलमान खान के वकील ने पूरे मामले को ही गलत ठहराते हुए दमदार तर्क दिए थे। उनका कहना था कि सलमान खान का पता मुंबई के बजाय जोधपुर का बताया गया है और मुख्य गवाह पूनम चंद के बयान दर्ज नहीं कराए गए हैं। इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने एयरगन बरामद होना बताया है।

