भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाने के भारत इंटरनेशनल कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है। भारत और पाकिस्तान दोनों इंटरनेशनल कोर्ट में अपना अपना पक्ष रख चुके हैं। दोनों देशों का पक्ष सुनने के बाद इंटरनेशनल कोर्ट इस मसले पर अपना फैसला सुनाएंगे। इस पूरे मसले पर ज्यूरी में शामिल पाकिस्तान मूल के जज पर निष्पक्षता पर सवाल उठाना मशहूर पत्रकार सागरिका घोष को पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके अपने विरोध जताया। सागरिका ने ट्विटर पर लिखा कि, ” इंटरनेशनल कोर्ट की ज्यूरी में शामिल पाकिस्तान जज की निष्पक्षता पर मीडिया क्यों सवाल खड़ा कर रही है। संसथानों का सम्मान करो, दोस्तो।”
Why is the media casting aspersions on the integrity of the Pakistani judge at the ICJ? Respect institutions, friends.
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) May 15, 2017
Watched Arnab's show for 1 hour to understand India's stand on #KulbhushanJadhav & ICJ.. Now watching NDTV to understand Pakistan's.
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) May 15, 2017
सागरिका के जवाब में कई ट्विटर यूजर्स ने जवाब लिखे। एक ट्वीट में लिखा गया कि जब देश के कोर्ट , इलेक्शन कमीशन, ईवीएम, पीएमओ पर सावल किए जा सकते हैं तो पाकिस्तान के जज पर क्यों नहीं। सागरिका के इस ट्वीट के बाद उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़े किए गए और उन्हें पाकिस्तान एजेंट तक बता दिया गया। बिलकिस बानो रेप केस के समय न्याय व्यवस्था पर किए गए उनके ट्वीट को भी आधार बनाकर उनकी आलोचना की है। इससे पहले सुनवाई के दौरान पाकिस्तान ने आईसीजे से कहा कि कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर भारत की अर्जी गैर जरूरी और गलत तरीके से की गई व्याख्या वाली बताया। हालांकि कोर्ट ने पाकिस्तान का वीडियो देखने से साफ कर दिया। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत अंतरराष्ट्रीय अदालत का इस्तेमाल अपने राजनीतिक नाटक के लिए कर रहा है।
https://twitter.com/Babu_Bhaiyaa/status/864154479679086593
https://twitter.com/bhaiya_gajodhar/status/864104474255790080
https://twitter.com/thecyberbully13/status/864104296320598016
https://twitter.com/AqashGp/status/864104431364722692
https://twitter.com/NoiseHour/status/864105914521071619
ये जितने भी बुध्दीजीवी है जेसे कि @sagarikaghose @BDUTT @sardesairajdeep ईन्हे रोकेट मे बिठाकर अंतरिछ मे भेज देना चाहिए.
— Rajat jain (@CA_rajatjain) May 15, 2017
https://twitter.com/RitikaSpeaks/status/864114731350732801
https://twitter.com/Drkamalesh7/status/864104190427123712
https://twitter.com/AqashGp/status/864103965184507906
बोलते रहो आप..अंदर की भावनाएं निकलने दो अपनी। आखिर पता तो चले देश को भी आपकी हक़ीक़त।
— त्रिपाठी जी ( मोदी का परिवार ) (@karaaarajawab) May 15, 2017
