नेटफ्लिक्‍स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्‍स’ पर कांग्रेसियों की नाराजगी को पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने नकार दिया। कथ‍ित तौर पर इस सीरीज के एक एपिसोड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए अपशब्‍दों का प्रयोग करता है। शनिवार को एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेरे पिता भारत की सेवा के लिए जिए और जान दे दी। एक काल्‍पनिक वेब सीरीज के एक चरित्र की राय से यह सब कभी नहीं बदलेगा।’ एक दिन बाद, रविवार को फिल्‍म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने पिछले साल अपनी फिल्‍म ‘इंदु सरकार’ को लेकर हुए प्रदर्शनों के दौरान मदद न करने के लिए राहुल पर निशाना साधा।

भंडारकर ने एक ट्वीट में वीडियो साझा किया जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ता ‘इंदु सरकार’ की रिलीज से पहले उन्‍हें धमकाते और विरोध करते दिख रहे हैं। इमरजेंसी की पृष्‍ठभूमि पर बनी इस फिल्‍म पर कांग्रेसियों ने देश के कई हिस्‍सों में प्रदर्शन किया था। मधुर ने आरोप लगाया कि जब उन्‍हें परेशान किया जा रहा था, तब उन्‍होंने गांधी का समर्थन मांगा था मगर कांग्रेस अध्‍यक्ष ने उनकी बात नहीं सुनी।

अपने ट्वीट में भंडारकर ने कहा, ”प्रिय राहुल गांधी जी, मेरी फिल्‍म इंदु सरकार के दौरान आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरी अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को नियंत्रित करने की कोशिश की थी। मुझे कई शहरों में 5 सितारा होटल्‍स से लेकर सेंसर बोर्ड ऑफिस तक परेशान किया गया। मैंने आपका समर्थन मांगा था, मगर आपने साथ नहीं दिया।”

नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘सेक्रेड गेम्स’ की कहानी विक्रम चंद्रा की किताब ‘सेक्रेड गेम्स’ से ली गई है। उपन्यास आपको पुलिस अफसर सरताज सिंह और भारत के वांछित अंडरवर्ल्ड अपराधी गणेश गायतुंडे की जिंदगी से रूबरू कराता है। इसे एक आधुनिक शहर और उसकी काली दुनिया की भयानक हिंसा के साथ दोस्ती और धोखे की कहानी के तौर पर पेश किया गया है।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा, “यह प्रभावित करता है कि राहुल गांधी जैसे मुख्य धारा के राजनेता सेंसरशिप और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर स्पष्ट और प्रगतिशील विचार रखते हैं। इसके अलावा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के बड़े लक्ष्यों के लिए निजी मामलों को किनारे रखने की उनकी क्षमता उन्हें दयालु और परिपक्व बताती है।” फिल्म उद्योग के ज्यादातर लोगों, दर्शकों और यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में भी प्रशंसा पा रहे शो में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।