दुनिया में जहां आज भी करोड़ो लोग ऐसे हैं, जिन्हें दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो पाता, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अपनी अमीरी का भौंडा दिखावा करने से भी परहेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रशियन लड़का अमीरी का ऐसा दिखावा कर रहा है कि उसने बाथरुम के सिंक में 2 लाख रुपए डालकर उन पर पेशाब कर दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि रशियन अरबपतियों के बच्चों द्वारा अमीरी का इस तरह दिखावा आमतौर पर किया जाता रहता है। सोशल मीडिया के आने के बाद से इसमें तेजी आयी है। यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर इस तरह की कई वीडियो दिख जाती हैं।

गोल्डन स्पून जेनरेशन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। ऐसी ही एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति अपने नास्ते के कटोरे में रोलेक्स घड़ी डालकर उस पर दूध डालता दिखाई दे रहा है। वहीं एक युवती अपने प्राइवेट जेट के साथ तस्वीर खिंचाते नजर आ रही है। अपनी इस तस्वीर के इस महिला ने लिखा है कि ‘आपकी सालाना कमाई के बराबर पैसा मेरे अकाउंट में रोजाना आता है।’ इसी तरह एक अन्य महिला अपनी स्पोर्ट्स कार के साथ पोज देती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि रशियन अरबपति युवाओं द्वारा ही ज्यादातर ऐसी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है। रुस में लोगों की औसत सालाना आय 5,500 स्टर्लिंग पाउंड है।

(instagram image-east2west)

हालांकि इन तस्वीरों पर लोग इनकी आलोचना भी बहुत करते हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि ‘इन बेवकूफ युवाओं के पास समझ से ज्यादा पैसे हैं।’ ऐसी ही एक तस्वीर में शैंपेन की काफी महंगी शराब की बोतलें दिखाई दे रही हैं। जिनकी कीमत ही लाखों रुपए में है। वहीं एक युवक दो रोलेक्स घड़ियां और गुची का स्वेटर पहने दिखाई दे रहा है। बहरहाल लोगों की खूब आलोचना के बावजूद ऐसे वीडियो और तस्वीरें खूब देखे जाते हैं।