डॉलर के मुकाबले रूपये में हो रही रिकॉर्ड गिरावट के बाद सरकार पर विपक्ष हमला कर रहा है। पीएम मोदी के पुराने भाषण के जरिये ही उनपर तंज कसा जा रहा है, जबकि मोदी सरकार का कहना है कि रूपये में गिरावट नहीं हो रही है बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है और अन्य देशों की करेंसी की मुकाबले रूपया अच्छी स्थिति में है। वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई (RBI) रुपये को नीचे जाने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है।
रूपये की गिरावट पर बोलीं वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं। वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कांफ्रेंस रिपोर्टर ने उनसे रुपये में हो रही गिरावट को लेकर सवाल किया तो वित्त मंत्री ने कहा कई मैं इसे ऐसे नहीं देखती हूं कि रुपया गिर रहा है, बल्कि ऐसे देखती हूं कि डॉलर मजबूत हो रहा है। डॉलर तेजी से मजबूत हो रहा है इसलिए वे करेंसीज कमजोर होंगी, जिसकी तुलना में ये मजबूत हो रहा है।
वित्त मंत्री के बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वित्त मंत्री के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रभाकर मिश्र ने लिखा कि फिर तो ठीक है! डॉलर को मजबूत होने से हम कैसे रोक सकते हैं। रोहिणी सिंह ने लिखा कि ‘ठंड नहीं बढ़ रही, हमारी सहने की क्षमता कम हो रही है’ की अपार सफलता के बाद! कुलदीप कादयान ने लिखा कि लो जी हम सबकी नजर में ही फर्क है, रुपया कमजोर नहीं मजबूत है वो तो डॉलर थोड़ा ज्यादा तगड़ा हो गया तो क्या करें, कोई नहीं अपने रुपए को थोड़ा सर्दियों में घी खिलाते हैं ताकि तगड़ा हो जाये।
आप सांसद राघव चड्ढा ने लिखा ने लिखा कि हमारी इकॉनमी कमजोर नहीं है बल्कि आपकी मज़बूत है। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने लिखा कि तर्क सुनिये, सरकार फेल नहीं हो रही है, इसे ऐसे देखा जाना चाहिए कि मोदी सरकार के बस में ही नहीं है देश की अर्थव्यवस्था सम्भाल पाना। आप विधायक नरेश बालियान ने लिखा कि एक मोदी जी तो इनमें भी हैं। कैसे कैसे लोग इस देश पर शासन कर रहे हैं?
बता दें कि यूएस डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 82.42 के बराबर हो गई है। निर्मला सीतारमण 11 अक्टूबर से अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। अगले साल भारत में आयोजित होने वाले G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कि हम ऐसे समय में जी-20 का अध्यक्ष पद ले रहे हैं, जब बहुत सारी चुनौतियां हैं।