पाकिस्तान में इन दिनों 3 लाख रुपए किलो में शेर के मांस की खबर खूब चर्चा बटोर रही है। पाकिस्तान के तमाम न्यूज पोर्टल्स और अखबारों में शेर के मांस की बात हो रही है। दरअसल पड़ोसी मुल्क में इन दिनों व्हाट्सएप पर एक शेर का मीट मिलने की खबर शेयर की जा रही है। व्हाट्सएप मैसेज में बताया जा रहा है कि आपके लिए शेर का ताजा मीट उचित मूल्यों पर उपलब्ध है। ये मैसेज बिलाल बेग स्लॉटर हाउस के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप्स में भेजा जा रहा है। इश मैसेज के साथ एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है जिसमें शेर की खाल निकालते कुछ लोग नजर आ रहे हैं। हालंकि वायरल हो रही ये तस्वीर नकली बताई जा रही है। इस तस्वीर को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोटोशॉप की कारस्तानी है। तस्वीर के साथ जो मैसेज वायरल हो रहा है उसमें शेर के मांस का रेट भी लिखा हुआ है।

वायरल मैसेज में लिखा गया है कि एक किलो शेर के मीट का दाम तीन लाख रुपए है। अगर आप दो किलो लेते हैं तो 5 लाख औऱ 5 किलो खरीदते हैं तो 10 लाख में मिल जाएगा। मैसेज में दुकान के नाम के साथ ही ऑनलाइन खरीददारी के लिए वेबसाइट का पता भी दिया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ये मैसेज सरासर अफवाह है। ना तो इस तरह की कोई दुकान है औऱ ना ही शेर के मांस की कहीं बिक्री हो रही है। मैसेज में जो वेब लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करने से साइट नॉट रीचेबल बता रही है। हालांकि लोग इस झूठी तस्वीर और खबर को सच मानकर मैसेज को वायरल करने में लगे हुए हैं। शेर के मांस की ये खबर व्हाट्सएप से निकलकर फेसबुक तक भी पहुंच गई है।