मुस्लिम महिला पत्रकार ने देश के मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए अपनी जिंदगी को सबसे सस्ता बताया है। पत्रकार ने कहा है कि आज देश में सबसे सस्ता कुछ है तो वो हमारी जान है। इस मुस्लिम महिला पत्रकार के इस बयान पर कुछ लोगों ने उन्हें भला- बुरा कहना शुरू कर दिया है। इस महिला पत्रकार के निजी जीवन को भी सार्वजनिक तौर पर निशाना बनाया जाने लगा। इस महिला पत्रकार का नाम है रुबिका लियाकत। रुबिका लियाकत हिंदी न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज की स्टार एंकर हैं। रुबिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन ऐसी बातों पर अपनी बेबाक राय रखती रहती हैं जो उन्हें ठीक लगता है। अपनी इसी बेबाकी के मद्देनजर उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर चोट करते हुए एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में रुबिका ने लिखा- सच ही तो है..इस देश में सब महंगा है.. बस इक सस्ती है तो हमवतन तेरी मेरी जान…।
सच ही तो है… इस देश में सब महँगा है.. बस इक सस्ती है तो,हमवतन तेरी मेरी जान…
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) August 20, 2017
रुबिका लियाकत के इस ट्वीट पर लोगों ने तुरंत रियेक्ट करना शुरू कर गिया। कुछ यूजर्स ने उनकी बात पर सहमति जताते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें गालियां देते हुए उनके निजी जीवन पर हमला करना लगे।
एक यूजर ने तो उनके पति को भी इस मामले में घसीट लिया। इस यूज़र ने लिखा कि अगर रुबिका लियाकत के पति कोई गलती करते हैं तब भी हम पीएम मोदी या फिर कांग्रेस को दोष देते हैं, ऐसे में असली गुनहगार तो बच ही जाता है।