गृह मंत्रालय को डाली गई एक आरटीआई सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आरटीआई में पूछा गया है कि अगर देश पर एलियन हमला कर दे तो भारत सरकार इस स्थिति से कैसे निपटेगी? केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर इस आवेदन की कॉपी शेयर की थी। गृह राज्य मंत्री ने इस कॉपी को ट्वीट करते हुए लिखा- मामले का विषय बहुत ही साइंटिफिक है। इस तरह की आरटीआई ऑफिस स्टाफ का समय खराब करती हैं।
आरटीआई में पूछे थे ये सवाल :
इस आरटीआई ने उस समय लोगों को इंटरनेट पर चौंकाया जब जर्नलिस्ट अभिमन्यु घोषाल ने इसे ट्वीट किया। इससे पहले यह आरटीआई फेसबुक पर Yourti.in द्वारा जून में पोस्ट की गई थी, लेकिन यह आरटीआई मंगलवार को वायरल हुई। RTI में पूछा गया है कि अगर एलियंस ने भारत पर हमला कर दिया तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार की क्या तैयारियां हैं? क्या गृह मंत्रालय इस बारे में जानकारी दे सकता है? एलियंस को हराने के लिए भारत के पास क्या संसाधन है? उनको हराने की कितनी संभावनाएं हैं? क्या हम विल स्थिम के बिना एलियंस को हरा सकते हैं? बता दें कि एक्टर विल स्मिथ एलियंस पर आधारित हॉलिवुड मूवी मैन इन ब्लैक में थे।
ये रही लोगों की प्रतिक्रिया:
इस आरटीआई पर लोगों भी भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया रही। अधिकतर लोगों का कहना था कि जब देश में रजनीकांत हैं तो हमें एलियंस से डरने की क्या जरूरत है। आरटीआई में पूछा गया था कि क्या हम एलिंयस का सामना विल स्मिथ (हॉलिवुड एक्टर) के बिना कर पाएंगे ? उसी के जवाब में लोगों ने यह प्रतिक्रिया दी।
Read Also: पीएम बनने की सारी खूबियां मुझमें है, एक ही कमी है कि मैं मुस्लिम हूं: आजम खान
.@KirenRijiju Who needs #willsmith when we have #SirRajni to blast them all
— Harsh | Push Protocol??? (@harshrajat) September 21, 2016
@gkjohn dude this is the land of Rajinikanth, last question was totally unnecessary
— Jagannath Moorthy (@jaganm) September 20, 2016
Hahaa. Can we do it without Will Smith? Yes, cos we have Rajni sir.
— Chatura Padaki (@chaturap) September 20, 2016
वहीं एक यूजर ने लिखा कि अपने सल्लू भाई (सलमान खान) ही काफी हैं।
https://twitter.com/itsboymuzammil/status/778813670981705728
एक शख्स ने तो जॉम्बी से बचाव की एक किताब पढ़ने की सलाह दे डाली।
https://twitter.com/kartekay/status/778465673991237632
इनका कहना है कि आरटीआई आवेदन करने वाले शख्स को पदम पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए।
interesting person..should be considered for Padma awards !
— Vimal Lakhotia ?? (@vimallakhotia) September 21, 2016
इनके मुताबिक गृह मंत्रालय को इसे मजाक में लेना चाहिए था।
https://twitter.com/nitinch94/status/778811604213170176
This guy has just watched Independence day thrice las nyt…lol.
— DrSamir Nayak (@nayaksamir64) September 21, 2016
https://twitter.com/TheMayurKapoor/status/778438929733128194