राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि हम अयोध्या में ही राम मंदिर बनाएंगे। महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू में विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि राम मंदिर ‘फिर से नहीं बनाया गया’ तो ‘हमारी संस्कृति की जड़ें’ कट जाएंगी। आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘भारत में मुस्लिम समुदाय ने राम मंदिर नहीं तोड़ा। भारतीय नागरिक ऐसी चीजें नहीं कर सकते। भारतीयों का मनोबल तोड़ने के लिए विदेशी ताकतों ने मंदिरों को तोड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज हम आजाद हैं। हमें उसे फिर से बनाने का अधिकार है जिसे नष्ट किया गया था, क्योंकि वे सिर्फ मंदिर नहीं थे बल्कि हमारी पहचान के प्रतीक थे।’ भागवत ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि मंदिर वहीं बनाया जाएगा, जहां वह पहले था। आरएसएस प्रमुख ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्हें देश के कई हिस्सों में हुई हालिया जातिगत हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया।
अयोध्या में राम मंदिर पर मोहन भागवत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बहुत से यूजर्स ने बागवत के बयान को कठुआ गैंगरेप से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि मंदिर में एक 8 साल की मासूम बच्ची के बलात्कार से तुम्हारी संस्कृति की जड़े जुड़ रही है। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा- बाबाओं के लिए बलात्कार करने की सबसे महफूज जगह। मंदिर नहीं बनेगा तो बाबा बलात्कार कैसे कर पाएंगे?
Ek or mandir banvana chahte ho taki ab AYODHYA me koi ASIFA jesa case samne aae !
— Jaswinder kaur (@TheReal_Jassi) April 16, 2018
https://twitter.com/Vikas_Meshram72/status/985688508252602369
और फिर उसमें रेप किया करेंगे
— Phool Singh Bauddh (@phoolsinghbaudh) April 16, 2018
कठुआ मंदिर का कूछ ज्ञान दो मंदिर पवित्र हुआ या अपवित्र, अौर उसकें शूद्धीकरण करना है या भव्यकरण!!
— Naushad Hindustani (@khan_naushad) April 16, 2018
मंदिर से लोगो से डर लगता है मंदिर में तो राम बसते पर लोगो के हैवान बसते जो मासूम बच्चों को शिकार बनाते राजनीति के चक्कर में
— Radha Shukla (@RachaelShukla) April 16, 2018
Afsos hai tum bherye darindon par
Mandir ko bhi Napaak kar diya— ZiyaurRahman (@ZiyaurR34288069) April 16, 2018
उस समय भगवान राम क्या अनशन पर बैठे थे।जब मंदिर में बलात्कार हो और भगवान बचाये नही तो उस भगवान का क्या फायदा।
— Jagdish rai (@Jagdishrai6) April 16, 2018
मोहन भागवत जी, मन्दिर मस्जिद से फुर्सत मिले तो शर्मसार होती इंसानियत पर भी कुछ बोल दो।
— Mukesh (@Mukku1407) April 16, 2018
बता दें कि कठुआ गैंगरेप से पूरा देश आक्रोशित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 साल की बच्ची को अगवा कर बेहोशी की हालत में एक मंदिर के अंदर छुपा कर रखा गय़ा और उसके साथ गैंगरेप किया गया। हफ्ते भर तक बच्ची के साथ हैवानियत के बाद उसको मारकर झाड़ियों में फेंक दिया गया था।
