प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए देश में 5,00 और 1,000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया है। पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि 500 रुपए और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे। राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम ने ऐलान किया, ”आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हो गए है। वे अब कागज के टुकड़ों से अध्‍ािक कुछ नहीं होंगे। उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वे लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में जमा कराए जा सकते हैं।  50 दिन का समय है इसके लिए अफरातफरी करने की जरुरत नहीं है। बैंक में जमा किए गए पैसों को निकाला जा सकता है। शुरू में एटीएम से 2000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे। नौ और 10 नवंबर के बीच एटीएम से पैसे निकालने की बंदिश होगी। 11 नवंबर तक अस्‍पतालों में पुराने नोट दिए जा सकेंगे। 9 और 10 नवंबर को एटीएम नोट काम नही करेंगे। 72 घंटे तक पुराने नोट से रेलवे, सरकारी बसों और एयरपोर्ट पर टिकट खरीद सकेेंगे। वहीं बैंक ट्रांजेक्‍शन जारी रहेगा। ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट, क्रेडिट और डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान भी जारी रहेगा। नौ नवंबर को सारे बैंक बंद रहेंगे।”

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ट्विटर पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना की है, उन्‍होंने इसे काला धन रोकने की दिशा में बड़ा कदम बताया है। एक नजर लोगों के रिएक्‍शंस पर:

देखें वीडियो, पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- बंद होंगे 500 और 1000 रुपए के नोट, आएंगे 500 और 2,000 के नए नोट: 

https://twitter.com/WoCharLog/status/796010851878764546

https://twitter.com/BhaagteRaho/status/796005154365448192

https://twitter.com/Bittu0_7/status/796013166924890112

https://twitter.com/ImParasCule/status/796013085995601921

https://twitter.com/botre_vivek/status/796013050268565504