पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए 5वें वनडे मैच भारत ने 73 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 6 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा के 115 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। रोहित ने अपनी इस पारी में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 126 गेंदों पर 115 रन बनाए। लेकिन रोहित शर्मा अपनी शतकीय पारी के बाद भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। रोहित शर्मा के ट्रोलिंग का कारण बना उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली का रन आउट होना रहा। रोहित शर्मा के साथ खेलते हुए विराट कोहली एक रन लेने के चक्कर में भागे लेकिन रोहित ने उन्हें मना कर दिया और कोहली सिर्फ 36 रन बनाकर रन आउट हो गयें। इसके बाद उतरे अजिंक्या रहाणे भी 8 रन बनाकर एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। इस तरह से साथी खिलाड़ी के रन आउट होने के बाद रोहित शर्मा को सोशल मीडिया में ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने रोहित के मजे लेते हुए उन्हें सचिन तेंदुलकर का एजेंट तक बता डाला। लोगों ने लिखा कि रोहित शर्मा सचिन के एजेंट हैं जो नहीं चाहते कि विराट कोहली सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएं इसिलिए वो उन्हें रन आउट करा बैठें।

https://twitter.com/ikpsgill1/status/963402146254172160

https://twitter.com/strangerr_18/status/963406237248323584

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिए दक्षिण अफ्रीका का ये दौरा बेहद खराब गया है। उन्हें टेस्ट सीरीज के दो मैच में खिलाया गया जिसमें ये 4 पारियों में कुल 78 रन ही बना सके। इसके बाद शुरू के 4 वनडे मैच में भी कोई खास स्कोर नहीं बना सके जिसके बाद रोहित सभी के निशाने पर आ गए थे। लेकिन रोहित ने एक बड़े बल्लेबाज की तरह वापसी करते हुए शतक के साथ फॉर्म में वापसी की।

https://twitter.com/RaijinAntony/status/963420616375263232