पूरे देश में तीन तलाक पर चर्चा गर्म है। देश की सबसे बड़ी अदालत में भी ये केस चल रहा है। अदालत की कार्रवाई से जो खबर छन कर बाहर आती है उस पर नई बहस हो जाती है। जी टीवी पर चल रही ऐसी ही एक बहस में मौलाना ने पैनल में मौजूद दूसरी महिला की लिए ऐसे आपत्तिजनक कमेंट बोले कि शो के एंकर उन पर भड़क गए। रोहित सरदाना ने करीब 2-3 मिनट तक मौलाना के जमकर डांट लगाई। मौलाना साजिद रशिदी ने बहस में मौजूद फराह फैज के व्यक्तिगत् जीवन, उनके गैर मुस्लिम के साथ संबंधों और बच्चे को लेकर मौलाना ने काफी हल्के स्तर की भाषा का प्रयोग किया जिसके बाद उन्हें एंकर के गुस्से का सामना करना पड़ा। रोहित ने उन्हें बंगाल के इमाम जिन्हें हाल में ही इमाम के पद से हटाया गया है मौलवी बरकती की याद दिलात हुए कहा कि अभी हाल में बरकती की इमामत गंवा चुकी हैं।
इसके बाद उन्होंने साफ कर दिया कि बहस में वो किसी महिला पर्सनल कमेंट बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि, ” आप इज्जत से बात कर सकते हैं तो ठीक, नहीं तो कह दें कि मैं टीवी पर बुलाने लायक नहीं हूं, मैं भी मौलाना बरकती का ही भाई हूं। आप यहां बैठ कर किसी महिला के साथ लगातार बत्तेमीजी कर करेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। आपोक अगर इनसे कोई समस्या है तो आप कोर्ट जाइए। आप टीवी पर बैठकर ऐसी बातें नहीं कर सकते आगर आप ऐसी बात करेंग तो मेरी तरफ से आपको इजाजत है।” इसके बाद भी बहस गर्मागर्म ही रही। कपिल सिब्बल के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील बनने पर काफी तीखे सवाल किए गए। रोहित की सवालों से कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेस प्रताप सिंह इतने नाराज आए कि उन्होंने रोहति सरदाना को बीजेपी प्रवक्ता बता दिया।
मौलाना जब तर्कों पे फँसने लगे तो ट्रिपल तलाक़ की याचिकाकर्ता महिला वक़ील पे निजी हमले करने लगे. pic.twitter.com/5RJiOFc5Qm
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) May 17, 2017