भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज फिलहाल बराबरी पर है। 11 अक्टूबर को गुवाहाटी के नए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट्स से भारत को हरा दिया। मैच के बाद एक ऐसी घटना हुई जिससे भारत की छवि को धक्का लग सकता है। स्टेडियम से होटल लौट रही ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम की बस पर किसी ने पत्थर फेंका, जिससे खिड़की पर लगा कांच टूट गया। एरोन फिंच ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ”होटल के रास्ते में टीम बस की खिड़की पर पत्थर फेंका जाना काफी डरा देने वाला अनुभव है।” असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। ज्वाइंट कमिश्नर जांच टीम की अगुआई करेंगे। खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि ‘गुवाहाटी में पत्थरबाजी की घटना सुरक्षा व्यवस्था में चूक नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई टीम और फीफा उनसे संतुष्ट हैं। भारत एक सम्मानजनक मेजबान है।’ राठौड़ ने बताया कि उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है। उन्होंने कहा कि एथलीट्स और टीम की निजी सुरक्षा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस पूरे प्रकरण पर रविचंद्रन अश्विन ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि ‘हम वह देश हैं जो अपने मेहमानों को बहुत सम्मान से रखता है।’ अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम बस पर फेंका गया पत्थर हमारी छवि खराब करता है। आइए और जिम्मेदारी से व्यवहार करें। हममें से बहुत से लोग ऐसा कर सकते है।’
We are a country that treats ours guests with great respect and hospitality. Contd
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) October 11, 2017
The stone thrown at the Aussie team bus shows us in bad light, let's all act more responsibly. A vast majority of us are capable of that.?
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) October 11, 2017
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच, गुवाहाटी के इस स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। चार विकेट लेने वाले बेहरनडॉर्फ के आगे भारत का मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण ताश के पत्तों की तरह ढह गया और टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 118 रनों पर ढेर हो गई।
आसान से लक्ष्य को मेहमान टीम ने बिना किसी परेशानी के 15.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोएजिज हेनरिक्स 62 रनों और ट्रेविस हेड 48 रनों पर नाबाद लौटे।

