रोबोट कुत्तों का ट्रेंड कई देशों में बढ़ रहा है। सेना इ्न्हें युद्ध के मैदान में तैनात कर रही हैं। कई लोग रोजमर्रा के कामों में भी मदद के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रोबोट डॉगी को पार्ट में टहलता हुए देखा जा रहा है। उसे देखते ही पालतू कुत्ते ऐसा रिएक्शन देते हैं जैसे मानो वह एलियन हो।

वायरल क्लिप में पार्क में रोजाना टहलने वाले पालतू कुत्तों का रिएक्शन कैद किया गया है। जब एक रोबो कुत्ता पार्क में उन कुत्तों के बीच जाता है तो वे उससे मुंह फेर लेते हैं। वह रोबा कुत्ता उनके पास जाकर उनसे दोस्ती करना चाहती है मगर पालूत डॉगी उससे दूर भाग जाते हैं। वीडियो की शुरुआत में रोबोट कुत्ते के दौड़ने से होती है लेकिन उसे पालतू डॉगी इगनोर कर देते हैं। इसके बाद रोबो कुत्ता एक काले डॉगी तरफ जाता है, हालांकि वह पालतू डॉगी उससे दोस्ती करने से मना कर देता है।

इस वीडियो शेयर करते हुए एक्स हैंडल @gansnrosesgirl3 ने लिखा, “कुत्ते रोबोट डॉगी को जवाब देते हैं।” इस वीडियो को पांच मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर डॉग लवर्स के काफी रिएक्शन आ रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ” मैं विज्ञान और इंजीनियरिंग बहुत समर्थक हूं लेकिन ये ऐसी चीजें हैं जिनका अस्तित्व नहीं होना चाहिए। यह राय हल्के में ना लें।” एक अन्य यूजर ने लिखा “ठीक है… मुझे यह कहते हुए खेद है, लेकिन कुत्तों की तरह मुझे भी यह परेशान करने वाला और गलत लगता है… मैं रोबोट का उतना शौकीन नहीं हूं।” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “कुत्ते तुरंत समझ सकते हैं कि इसमें कोई जान नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ऐसा लग रहा है एलियंस उतर आए हैं। ”