उत्तर प्रदेश के कैराना में सोमवार (28 मई) को लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। चुनाव से पहले नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएलडी नेता जयंत चौधरी के बीच भी जमकर तनातनी हुई। जहां सीएम योगी ने जयंत चौधरी पर वोट मांगने को लेकर निशाना साधा था तो वहीं चौधरी ने भी इस पर जवाब देते हुए सवाल किया कि वे वोट मांग रहे हैं तो इससे योगी जी को खुजली क्यों हो रही है?
इसके अलावा जयंत चौधरी ने एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी के सामने खुजली की दवा देने तक की पेशकश रख दी। वह कैराना के कांधला में रैली के दौरान सीएम योगी के लिए खुजली की दवा लेकर पहुंच गए। चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद के भाषण का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सीएम योगी को खुजली की दवा देने की पेशकश करते दिख रहे हैं।
Some more fun at last meeting in Kandla, Kairana yesterday! #LaughterChallenge #KairanaByPoll #Khujli pic.twitter.com/XzJGVqvb2y
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) May 27, 2018
वीडियो में खुजली की दवा जनता को दिखाते हुए जयंत चौधरी ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आया कि योगी जी को खुजली क्यों हो गई? खेर योगी जी जनता को कुछ देते नहीं हैं, मैंने फिर सोचा कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, तो मैं योगी जी के लिए बहुत अच्छा तोहफा लेकर आया। मैं उनके लिए खुजली की दवा लेकर आया हूं।’ चौधरी ने आगे कहा, ‘मैंने उनके लिए स्पेशल पैकेज बनवाया है, जिसे मैं पढ़कर सुनाना चाहता हूं। इसमें लिखा है कि अगर आंखें लाल हों तो क्रीम लगाने से फायदा मिल सकता है। आंखें गुस्से से लाल रहती हैं ना… जिम्मेदारी का डर हो तो जोर-जोर से मल लो, मुख्यमंत्री से लगोगे नहीं लेकिन धौंस आ जाएगा। आखिरी बात लिखी है कि अगर हार का डर आपको सता रहा है तो जोर से जय श्री राम बोलो और माथे पर लगा लो।’ चौधरी ने आगे कहा, ‘क्रीम में चंदन भी है, हार तो निश्चित है, लेकिन इससे माथे पर ठंडक रहती है। मैंने बहुत क्रीम खोजने की कोशिश की, मैंने सोचा कि वो बाबा हैं तो उन्हें बाबा रामदेव की पसंद आएगी, लेकिन मुझे मिली नहीं। कहा जाता है कि रामदेव का टर्नओवर काफी ज्यादा है, लेकिन दुकान में जाओ तो क्रीम मिलती नहीं है।’