राजद के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अकसर सोशल मीडिया में अपने लुक के लिए छाए रहते हैं। तेज प्रताप कई मौकों पर अपने अलग-अलग लुक से लोगों को सरप्राइज कर चुके हैं। कभी वे शिव के भेष में नजर आते हैं तो कभी कृष्णा बन जाते हैं। एक बार फिर से तेज प्रताप यादव ने अपना लुक चेंज किया है। इस बार उनके लुक की तुलना बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर से लोग कर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी नई प्रोफाइल पिक डाली है। इस फोटो में वह लंबे बाल और हरी टोपी में नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप टीका भी लगाए नजर आए। तेज प्रताप इसी लुक में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक के बाद तेज प्रताप ने अपनी तस्वीर भी शेयर की।
#NewProfilePic pic.twitter.com/xQZj2IeLnS
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) 10 December 2019
फोटो सोशल मीडिया में आते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ लोग लिखने लगे कि इस लुक में आधा आदमी और आधा औरत लग रहे हो। तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि इससे भी वाहियात फोटो 2020 में देखने को मिलेगी। बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो तेज प्रताप के इस लुक की तुलना रणबीर कपूर से कर रहे हैं।
मुँह में पान और आंखों में सूरमा लगालो भाई एकदम मस्त लगोगे।
— Deepak Srivastav (@Deepak4IND) 10 December 2019
मुझे तो लगता है ये भाई साहब किसी और ग्रह
पर जाने वाले थे लेकिन यहां आ गए………..
कभी इस रूप में तो कभी किसी रूप में ;
— Pawan Kumar (@royalpawan53) 10 December 2019
Lalu hi when he saw tej yadav… pic.twitter.com/a3hIRQCzKl
— Vinay Goel (@vinaygoel15) 10 December 2019
दरअसल रणबीर कपूर फिल्म रॉकस्टार में काफी हद तक इसी तरह के लुक में नजर आए थे। फिल्म में रॉकस्टार बने रणबीर कपूर के बाल भी इसी तरह लंबे थे और उन्होंने भी सिर पर टोपी लगाई हुई थी। लोग रणबीर कपूर के उसी लुक की तस्वीर पोस्ट कर लिख रहे हैं तेज प्रताप बिल्कुल रॉकस्टार लग रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार तेज प्रताप अलग-अलग लुक्स में नजर आ चुके हैं। पिछले दिनों तेज प्रताप अपने लुक के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में थे। दरअसल तेजप्रताप शादी के कुछ महीनों बाद ही पत्नी ऐश्वर्या से अलग हो गए। दोनों ने तलाक ले लिया है।