बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने अक्सर होने वाले रेल हादसों और शुक्रवार (29 सितंबर) को मुंबई के एलफिन्स्टन रोड स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर ध्यान दिलाते हुए हुए लिखा है कि मोदी सरकार को रेलवे में सुधार करने की फुर्सत नहीं है। सोशल मीडिया ट्विटर पर उन्होंने अंग्रेजी में लिखा है, “In past 3 yrs,sent 3 letters to PM & Railway minister on miserable condition of IR but they didn’t pay attention on constructive suggestions.” (“पिछले तीन साल में तीन बार चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का ध्यान रेलवे की माली हालत पर आकृष्ट कराने की कोशिश की और उसमें सुधार लाने के लिए सुझाव दिए मगर उनलोगों ने एक बार भी उन सुधारात्मक उपायों पर ध्यान नहीं दिया।”) लालू यादव के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अधिकांश यूजर लालू को ट्रोल करते हुए उनके खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है, “अच्छा तो तू रेल मंत्री क्या करने के लिए बना था, जब तू बना था तब तूने क्योमहि ये सब किया चारा चोर। थारे को चारा चुराने से फुरसत मील तब तो!” एक और यूजर ने लालू पर निशाना साधते हुए लिखा है, “आप चोर हो और बेल पर बाहर हो। रेलवे को इस दशा में पहुंचाने के लिए आप भी उनमें शामिल हो। आपको इस तरह से राजनीति करने को कोई अधिकार नहीं है।” वहीं लालू के समर्थन में दूसरे यूजर ने लिखा है, “शिवसेना सांसद का लिखा पत्र की ब्रिज को बनाया जाए लेकिन रेलमंत्री ने कहा कि पैसा नही है।जब गरीबो के लिए पैसा नही तो अमीरों के लिए बुलेट ट्रेन?”

https://twitter.com/Skraivns/status/913734300368957441

 

https://twitter.com/SujataSingh21/status/913746701545959424

https://twitter.com/Saffron_Chandan/status/913936130457747457