Rishi Sunak visits Morari Bapu Ram Katha: यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक प्रसिद्द कथावाचक मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए। 15 अगस्त को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के परिसर में चल रही मोरारी बापू की कथा में शामिल होने के लिए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पहुंचे। यहां उन्होंने बापू से आशीर्वाद लिया और लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में सुनक ने ऐसा कुछ कहा कि अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कथा में शामिल होकर क्या बोले ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘जय सियाराम’ कहकर किया। ऋषि सुनक ने कहा कि ”मैं आज यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक हिंदू के रूप में हूं।” इसके बाद उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में मोरारी बापू की राम कथा में उपस्थित होना सम्मान और खुशी की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि आस्था मेरे लिए निजी विषय है, मेरे लिए भगवान राम जिंदगी की चुनौतियों से निपटने के लिए एक प्रेरणात्मक शख्सियत बने रहेंगे।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ऋषि सुनक का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @KapilMishra_IND यूजर ने लिखा, ‘पीएम ऋषि सुनक ने गर्व से कहा “जय सिया राम” अंग्रेजों ने 76 साल पहले सपनें में भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा दिन भी आएगा।’ @ShubhamShuklaMP यूजर ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोरारी बापू की रामकथा में भरे मंच से कह रहे हैं कि मैं यहां एक हिंदू के रूप में आया हूं। सोचिए, कभी अंग्रेजो ने सोचा रहा होगा कि ये दिन भी आएंगे?’
@Anshuman_BJP1 यूजर ने लिखा, ‘मुरारी बापू ब्रिटेन में रामकथा कह रहे हैं और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक कथा सुनने आये। गर्व से मंच से बोल रहे हैं “जय सियाराम। निश्चित ही यह सदी भारत की है, भारत माता के बेटे पूरी दुनिया में भारतीयता का परचम लहरा रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यूके के पीएम ऋषि सुनक मुरारी बापू कथा में मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘जय सिया राम’ से की और कहा कि वह यहां एक पीएम के तौर पर नहीं बल्कि एक हिंदू के तौर पर आए हैं, कई लोगों को यह वीडियो अच्छा नहीं लगेगा।’
वहीं ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने शाल पहनाकर मोरारी बापू का आशीर्वाद लिया तो वहीं मोरारी बापू ने शिवलिंग भेंट दिया है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आगे कहा- जब मैं चांसलर था, उस दौरान दीपावली पर 11 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दिए जलाना मेरे लिए बहुत खास पल था। मुझे हिंदू होने पर गर्व है और ब्रिटिश होने पर भी।