कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार चुकी है। 10 करोड़ रुपये से कम के बजट पर बनी यह फिल्म भारत में 2022 की सबसे बड़ी कमाई करने वालों में से एक बन गई है।

कंतारा के आगे फेल हो गईं कई फ़िल्में!

फिल्म कंतारा के हिंदी फिल्म ने 45 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। अगर यह फिल्म 50 करोड़ का आंकडा पार कर लेती है तो केजीएफ- 1 से भी बड़ी हिट हो जाएगी। फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है, उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म के हिट होने ऋषभ शेट्टी स्टार बन गए हैं।

ऋषभ शेट्टी- राइटर, एक्टर, डायरेक्टर

शायद ही आप ऋषभ शेट्टी को पहले से जानते हों, आपको जानकारी हैरानी होगी कि ऋषभ शेट्टी ने कांतारा में एक्टिंग करने के साथ इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट भी किया है। एक फिल्म में तीन मुख्य काम करने वाले ऋषभ शेट्टी ने इंडस्ट्री में 18 सालों तक स्ट्रगल किया, तब जाकर ये मुकाम हासिल किया और आज दर्शकों को उनकी यह फिल्म खूब पसंद आ रही है।

पानी की बोतल बेचने से लेकर सुपरस्टार एक्टर तक का सफ़र

जानकारी के अनुसार, ऋषभ शेट्टी कॉलेज के दिनों से ही एक्टर बनने का फैसला कर थियेटर ज्वाइन कर लिया था। धीरे-धीरे उन्हें छोटे मोटे रोल मिलने लगे लेकिन उनका सपना यह नहीं था। 2004 में आई फिल्म Nam Areal Ondina में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला, उनकी एक्टिंग को सराहा गया। थियेटर के जरिये उन्हें खूब वाहवाही मिली लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में पहचान नहीं बना पाए। बताया जाता है कि फिल्मों में काम खोजने के साथ ही साथ वह पानी की बोतल बेचने और होटल में भी काम किया करते थे।

साल 2019 में ऋषभ शेट्टी को एक फिल्म में लीड रोल मिला, फिल्म का नाम था बेल बॉटम। लेकिन यह फिल्म भी कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाई। ऋषभ और भी फिल्मों में काम करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद ऋषभ ने खुद फिल्म लिखी, खुद एक्टिंग की और खुद ही डायरेक्ट भी की। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी को बना दिया सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी। इस फिल्म का नतीजा अब हमारे सामने है। यह फिल्म बड़ी-बड़ी सुपरहिट फिल्मों की तुलना में आ गई है।