अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपके साथ भी कई बार ऐसा होता होगा की ऑफिस में बैठे-बैठे नींद आने लगे। ऐसे में आप सोचते होंगे की काश 20-25 मिनट के लिए सोने को मिल जाए तो मजा ही आ जाए। कुछ लोग मौके देखकर सो भी जाते होंगे, पर नींद लेते वक्त भी दिमाग के चलता रहता है कि कहीं बॉस ना देख ले, क्योंकि अगर उसने देख लिया तो जानते ही हैं क्या होगा।

ऐसे में या तोआपको बहुत चालाकी से नींद पूरी करनी चाहिए या फिर आपका बॉस ‘वर्जिन एयरलांइस’ के बॉस की तरह हो तो आपको कोई टेंशन नहीं होगी। अगर आप सोच रहे हैं कि वर्जिन एयरलाइंस के बॉस में ऐसी क्या खासियत है तो जरा ठहरिए हम आपको पूरा किस्सा बताते हैं।

हुआ यह कि हाल में वर्जिन एयरलाइंस के बॉस रिचर्ड ब्रेंसन अपने ऑस्ट्रेलिया वाले ऑफिस में वर्कर्स से मिलने गए। वहां जाकर देखा तो एक कर्मचारी थकी-हारी हालत में ऑफिस के ही सोफे पर सो रहा था। कोई और बॉस होता तो शायद कर्मचारी को नौकरी से ही निकाल देता, पर रिचर्ड ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कर्मचारी को सोते रहने दिया और उसके साथ अपनी एक फोटो ले ली। उन्होंने इस फोटो को अपने ब्लॉग में पोस्ट करते हुए एक लेख भी लिखा।

65 साल के रिचर्ड ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘इस शख्स को मैंने नौकरी पर सोते हुए देखा है। वह इतनी नींद में था कि उसे पता भी नहीं लगा कि उसके आस-पास कौन है। मैंने उसे जगाने की कोशिश की तो शायद वह नींद में होने की वजह से मुझे पहचान नहीं पाया। हो सकता है वह कोई सपना देख रहा हो और उसे लगा हो कि उसके सपने में आया हूं, असलीयत में नहीं।’