नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में यह मुद्दा छाया हुआ है। इस कानून पर बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंटा नजर आया। इस कानून के सपोर्ट में कुछ कलाकार हैं तो कुछ इसके विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इन्हीं सबके बीच एक्ट्रेस रिचा चड्ढा और फिल्म मेकर असोक पंडित के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है। बात इतनी बढ़ गई कि रिचा चड्ढा ने अशोक पंडित से ये तक पूछ लिया कि आपको इन सबके पैसे मिलते हैं क्या?

दरअसल हुआ ये कि फिल्म प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर पूछा था कि जामिया में 3000 छात्र पढ़ते हैं लेकिन प्रदर्शनकारी 30000 थे..बाकी के 27000 लोगों की सप्लाई किसने की थी?

 

विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अशोक पंडित ने बिल का विरोध करने वाले एक्टर्स का नाम लिखते हुए आरोप लगा दिया कि बाकियों को इन्हीं लोगों ने भेजा था। अशोक पंडित ने जिन स्टार्स का नाम लिया उनमें अनुराग कश्यप, महेश भट्ट, मनोज वाजपेयी, आयुष्मान खुराना, अनुभव सिन्हा, रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और हुमा कुरैशी जैसों का नाम था।

 

अशोक पंडित का ये ट्वीट देख रिचा चड्ढा भड़क गईं। जवाबी ट्वीट में रिचा ने लिखा- सर आप बहुत अजीब आदमी हैं, आप एक पार्टी में मेरे पास आए, मैंने वादा किया था कि आपकी बकवास का प्यार से रिप्लाई करूंगी, आप हंस दिए थे। अब आप आरोप लगा रहे हैं, फिर आपने मुझे अपनी बेटी की शादी में इनवाइट किया। आप ठीक तो हैं, आप ऑनलाइन इस तरह का व्यवहार क्यों करते हैं, क्या इसके लिए आपको कोई पैसे दे रहा है?

 

इसके बाद रिचा पर पलटवार करते हुए अशोक पंडित ने लिखा- मैं बिलकुल ठीक हूं, हम दोनों को अपने विचार रखने का आधिकार है, मैं आपका अनादर नहीं करना चाहता हूं। मुझे नहीं बल्कि कम्युनिस्ट और अर्बन नक्सल लोगों को देश में अशांति फैलाने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।

 

इसपर रिचा चड्ढा ने लिखा- हमारे विचार अलग हो सकते हैं, और मैं इसका स्वागत करती हूं। आप जो भी इंसानियत के काम करते हैं मुझे लगा कि आपके अंदर कुछ इंसानियत बची है, लेकिन फिर मैंने आपके सोशल मीडिया पर बर्ताव को देखा जहां आप उन लोगों को गालियां देते हैं जो आपसे सहमत नहीं हैं।

 

रिचा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा- आपके इस रुख की वजह आप अपने कई दोस्त खो चुके हैं। क्योंकि वो टीवी पर बहस और ट्विटर पर गाली गलौच करने वाले इस शख्स को नहीं पहचानना चाहते। क्या आपकी नफरत किसी को दिखाने के लिए है या ये आपकी काबिलियत है।