Republic TV Arnab Goswami: सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले में हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। चैनल पर जिस तरह से इश पूरे केस की रिपोर्टिंग हो रही है उसने दर्शकों को दो धड़ों में बांट दिया है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो सुशांत केस में रिपब्लिक के रिपोर्टिंग स्टाइल के कायल हैं तो वहीं तमाम लोग इसकी निंदा भी कर रहे हैं। इन सबके बीच चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम लेकर चीखने लगे और कहने लगे कि दिशा सालियान और सुशांत मामले में वह चुप क्यों है?
पूरा मामला रिपब्लिक भारत के प्राइम टाइम डिबेट शो पूछता है भारत के दौरान का है। इस शो की एंकरिंग कर रहे थे चैनल हेड अर्णब गोस्वामी। डिबेट के पैनल में तमाम लोग मौजूद थे जिसमें राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक से लोग आए हुए थे। शो में एक वक्त ऐसा आया जब अर्णब गोस्वामी चीखते हुए सलमान खान पर हमला बोलने लगे। अर्णब गोस्वामी के हमले को देखते हुए पैनल में मौजूद कुछ लोगों ने कहा भी कि ये कहां की बात कहां ले जा रहे हैं लेकिन अर्णब गोस्वामी ने सलमान पर अपना हमला जारी रखा।
अर्णब गोस्वामी ने सलमान खान का नाम लेते हुए कहा कि वह अब चुप क्यों है..ऐसे तो इतना बोलता रहता है। अब कहां छिपा हुआ है। ड्रग्स माफिया के बारे में एक आवाज क्यों नहीं उठती उसकी। बोलती बंद क्यों हैं उसकी। अर्णब गोस्वामी ने आगे कहा कि दिशा सालियान और सुशांत मामले में चुप क्यों हो..ना तो कोई स्टेटमेंट ना ही कोई ट्वीट किया। किस शहर में हो तुम। किस देश में हो तुम सलमान।
अर्णब गोस्वामी ने उनकते प्रोफेशनल लाइफ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिग बॉस का डायलॉग कोई लिखकर हाथ में देगा तो उसे पढ़ोगे..रट्टा मारके। तो क्यों ना पूछूं कि अब बोलती क्यों बंद है। अर्णब ने कहा कि देश की नब्ज के खिलाफ बोलने वाले सलमान खान की बोलती अब क्यों बंद है।
सलमान खान पर चीखने का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्णब गोस्वामी को ट्रोल कर रहे हैं। अर्णब को ट्रोल करने वाले ये भी लिख रहे हैं कि सलमान खान ने अगर ये सुन लिया तो आपको मुश्किल हो सकती है। वहीं बहुत से यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि सलमान खान अभी तक चुप क्य़ों है।

