मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के एक कथित विज्ञापन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इस विज्ञापन के मुताबिक रिलायंस 26 जनवरी से मुंबई में अपने कैब सर्विस शुरू करने जा रही है। इस तस्वीर को व्हाट्सऐप, फेसबुक और टि्वटर सहित कई अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर काफी शेयर किया जा रहा है। तस्वीर में अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया का लोगो भी दिख रहा है। जिसे देखकर लग रहा है कि रिलायंस का यह विज्ञापन अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया पर प्रकाशित किया गया है।
सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर की जा रही इस तस्वीर में टाइम्स ऑफ इंडिया के लोगो के अलावा मुकेश अंबानी की तस्वीर भी नजर आ रही है। विज्ञापन की तस्वीर में लिखा है, ‘रिलायंस 26 जनवरी 2017 से मुंबई में अपनी कैब सर्विस शुरू करने जा रही है।’ इसके साथ ही सफर का रेट भी लिखा हुआ है। कथित विज्ञापन के मुताबिक इस सर्विस से सफर करने पर आपको 5 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा। विज्ञापन में कारों की तस्वीर भी दिख रही है। इनके गेट पर रिलायंस का लोगो भी लगा हुआ है। हालांकि, इस कथित विज्ञापन या खबर को लेकर रिलायंस का अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
कथित विज्ञापन में जिन कारों की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, वह ओला कैब सर्विस की तस्वीर है। इतना ही नहीं बल्कि बुकिंग के लिए दिया गया 3355 3355 नंबर भी ओला कैब का है। यह तस्वीर फोटोशोप की हुई है।
रिलायंस की कैब सर्विस की शुरुआत को लेकर पहली बार ऐसी अफवाहें नहीं उड़ी हैं। पहले भी ऐसी खबरें इंटरनेट पर आ चुकी हैं। पहले अपुष्ट खबरें आई थीं कि अपनी कैब सर्विस शुरू करने के लिए रिलायंस 2000 कारें खरीदने की तैयारी में है। इसके साथ ही कहा गया था कि प्रोजेक्ट की शुरुआत कोलकाता से होगी। साथ ही इन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इनमें रिलायंस जियो का 4जी कनेक्शन और रिलायंस एनर्जी का ही सीएनजी इंधन इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए कैब सर्विस चार रुपए प्रति किलोमीटर अपने ग्राहकों से लेगी, लेकिन अभी जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें यह पांच रुपए प्रति किलोमीटर बताया गया है।
https://twitter.com/imShaFaisal/status/824092545722396672
Do This Ola And Uber Cab Company Goint to Get take over By Reliance Cab Services????
— Ramdas Mane (@RamdasMane9) January 24, 2017
My Uber driver told me today that Reliance is going to launch a new taxi services in Delhi very soon. They are looking for 60k cab drivers.
— akhiltaneja.eth (@TanejaAkhil) September 30, 2016
