लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi) एक बार फिर से चर्चा में हैं। पिछली बार पीली साड़ी में नज़र आईं रीना द्विवेदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ अलग ही दिखाई दे रही हैं। यूपी के चौथे चरण के मतदान के लिए रीना की ड्यूटी मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में लगी है।
अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहने वाली रीना द्विवेदी का जो लुक सामने आया है। उसमें वह ब्लैक टॉप के साथ वाइट ट्राउजर में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिछली बार की तरह इस बार भी चश्मा लगाया हुआ है। उनके इस लुक को देखकर कुछ लोग उनके साथ सेल्फी भी लेते दिखाई दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीना द्विवेदी ने अपने बदले हुए लुक को लेकर कहा है कि इस बार अपने लुक में बदलाव किया है क्योंकि थोड़ा बहुत चेंज होता रहना चाहिए। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं फैशन ट्रेंड को फॉलो करती हूं। मुझे हर समय अपडेट रहना पसंद है। वोटिंग को लेकर रीना ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने की जो जिम्मेदारी दी गई है, उसको मैं बखूबी निभा सकूंगी। रीना ने कहा कि उन्हें तैयार होना पसंद है और वो इसमें कोई गलती नहीं मानती हैं।
बिग बॉस का हिस्सा बनना चाहती थीं रीना : लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मीडिया में चर्चा का विषय बनी रीना ने कहा था कि अगर बिग बॉस से उन्हें ऑफर मिलता है तो वह वहां जरूर जाएंगी। सेलिब्रिटी बनने को लेकर उन्होंने कहा था कि मेरा परिवार भी मेरे साथ हमेशा खड़ा रहा है और मुझे पहचान मिलने से वह बेहद खुश हैं। बिग बॉस में अगर मुझे जगह मिले तो वह मेरे लिए सुनहरा मौका होगा।
कौन हैं रीना द्विवेदी : अपने लुक के जरिए लोगों के बीच फेमस होने वाली रीना द्विवेदी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। लोकसभा चुनाव 2019 को लखनऊ के एक पोलिंग सेंटर पर चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंची रीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं। उनकी वायरल तस्वीर को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें बिंदास बताया था तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें फिल्मी दुनिया में कदम रखने की सलाह दी थी।