जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी बाहरी लोगों या कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) को निशाना बना रहे हैं। पिछले दिनों हुई टारगेट किलिंग (Target Killing) में चार कश्मीरी पंडितों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के पीड़ित परिजनों से मिलने लिए खुद एलजी मनोज सिन्हा (J&K LG Manoj Sinha) पहुंचे थे। वहीं जम्मू कश्मीर के भाजपा नेता रविंद्र रैना (Ravindra Raina) ने एलजी और पीड़ित परिजनों के मुलाकात का वीडियो शेयर किया तो फिल्ममेकर भड़क गए।
उपराज्यपाल ने दिया बयान, रविन्द्र रैना पर भड़के फिल्ममेकर
जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने घटना में मारे गए पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि राजौरी में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वहीं रविंद्र रैना ने ट्वीट किया कि डांगरी आतंकी हमले का सूद समेत लेंगें बदला। इस पर अशोक पंडित (Filmmaker Ashoke Pandit) ने लिखा कि हिंदुओं की लाशों पर आप सूद कमाते रहिए।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@RBSINGH37715931 यूजर ने लिखा कि एक दम सफेद झूठ बोलते हैं आप, अब तक कितने लोग मारे गए और हर बार आपका ऐसा ही बयान आया। केवल बात में दम है काम में नहीं। @Bharat93315317 यूजर ने लिखा कि हमला बंद करवाइए, बदला लेने से मरने वाले वापस नहीं आएंगे। गद्दारों को घाटी से समाप्त करने का काम करिए। @SurajSangeet88 यूजर ने लिखा कि पहले के आतंकी हमलों पर कितना सूद वसूला उसका हिसाब ही दे दो, इसका बदला तो बाद में लेते रहना।
@BhupinderSsp यूजर ने लिखा कि हमारे सेना के जवान ऐसे कायरों को सबक सिखाने के लिए काफी हैं। एक यूजर ने लिखा कि इससे अच्छा तो कांग्रेस है जो बिना डरे खुलकर स्वीकार करती है कि वो किसके साथ है। तुम लोग बस यूं ही कड़ी निंदा करते रहो और हिंदूओ को बेवकूफ बनाते रहो।@Neilthenoble यूजर ने लिखा कि “निंदा, कड़ी कार्रवाई, कड़ी निंदा, दोषियों को सजा, हम सब एक हैं, बापू का देश” ये सब बहुत ज्यादा हो गया है सर। अब हम पर दया करें।
बता दें कि पिछले काफी समय से जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Target Killing) में टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके तहत बाहर से आये मजदूरों, दुकानदारों को भी निशाना बनाया गया, हिंदुओं की पहचान कर उनकी हत्याएं हो रही हैं। विपक्ष सरकार पर हमले कर रहा है और सरकार आतंकियों के खात्मे की बात कह रही है। हालांकि इस तरह की टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद अब लोगों का आक्रोश भी सामने आने लगा है।
