टेस्ट मैच के गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा करने वाले रवींद्र जडेजा ने ट्विटर के माध्यम से अपने एक फैन पर गुस्से का बम फोड़ा है। शुक्रवार को ट्वीट करते हुए जडेजा ने अपने एक फैन द्वारा गलत नाम लिए जाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। भारत के लिए 34 टेस्ट मैच, 136 वनडे मैच और 40 टी-20 मैच खेलने वाले रवींद्र जडेजा को उस वक्त गुस्सा आ गया जब उनके एक प्रशंसक ने उन्हें अजय जडेजा कहकर संबोधित किया। बुधवार को 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैन को उसकी गलती बताई और अपनी नाराजगी जाहिर की।
जडेजा ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह बताया कि उनके किसी फैन ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ की, लेकिन उनका नाम गलत लिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोई मेरे पास आया और कहा, ‘बहुत अच्छी गेंदबाजी की अजय, पिछले मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की।’ देश के लिए 9 सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं और लोगों को अभी तक मेरा नाम याद नहीं हुआ।’ दरअसल अजय जडेजा ने भी देश के लिए 1992 से 2000 तक क्रिकेट खेला था। उन्होंने कुल 15 टेस्ट मैच और 196 वनडे मैच खेले थे।
Someone came to me and said“well ball ajay. you bowled brilliantly in last match”.played 9 years of international cricket for country and still ppl dont remember my name.#stupidity #gavaar
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 8, 2017
बता दें कि रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में शानदार कारनामा करते आए हैं और उन्होंने कई मैचों में जिताऊ खिलाड़ी की भूमिका भी निभाई है। जडेजा ने अभी तक टेस्ट मैचों में 165 विकेट्स लिए हैं तो वहीं एक दिवसीय मैचों में 155 विकेट्स झटके हैं। इसके अलावा टी-20 मैचों में जडेजा ने 31 विकेट्स चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट मैचों में 29.17 के रन रेट से कुल 1,176 रन बनाए हैं। वहीं वनडे मैचों में 31.37 के रेट से 1,914 रन बनाए हैं, इसके अलावा टी-20 मैचों में रवींद्र जडेजा ने 18 पारियां खेली हैं और 116 रन बनाए हैं।