प्रसिद्ध यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी गर्लफेंड गोवा में समुद्र में तैरते हुए डूबने लगे। वे लहर के साथ बहकर अचानक समुद्र की गहराई में समाने लगे। इसी बीच एक आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस अधिकारी पत्नी मसीहा बनकर पहुंचे और उनकी जान बचा ली। बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया सोशल मीडिया पर बीयरबाइसेप्स नाम से फेमस हैं।
अल्लाहबादिया ने इंस्टाग्राम पर इस घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि समुद्र में तैरते समय उनकी जान खतरे में पड़ गई थी। बेहोश होने से पहले उन्होंने लगभग 10 मिनट तक लहर से बचने की कोशिश की थी। उसी समय पास में तैर रहे अधिकारी और उनकी पत्नी ने कपल को डूबते हुए देख लिया और फौरन उन्हें बचा लिया।