कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नवरात्रि के अंतिम दिन देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है। गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ट्वीट में लिखा गया, ”आप सभी को रामनवमी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें।” राहुल की माता व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान राम ने मर्यादाओं का निर्वहन करते हुए एक आदर्श जीवन जीने की पद्धति को हमारे सामने रखा। सोनिया ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ”भगवान श्रीराम ने मर्यादाओं का निर्वहन करते हुए हम सबके सामने एक आदर्श जीवन जीने की पद्धति को रखा जिसका प्रत्येक भारतीय को पालन करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि आज ही के दिन देवी के नौ रूपों की पूजा भी सम्पन्न होती है, देवी के नौ व्रतों से हमें मन वृत्तियों पर संयम करने की शक्ति मिलती है। सोनिया ने कहा कि कन्या पूजन सम्पन्न करके नारी शक्ति की आराधना करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इस अवसर पर पूरे देश में सुख समृद्धि की कामना की।
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर यूजर्स चुटकी लेने से नहीं चूके। बहुत सारे लोगों ने राहुल को यूपीए सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामे की याद दिलाई, जिसमें कहा गया था कि राम एक ‘काल्पनिक चरित्र’ हैं। यूजर्स ने इसे राहुल के ‘दोहरे मापदंड’ का प्रतीक बताया। रुहान ने लिखा, ”राम मन्दिर के खिलाफ जो स्पीच दिया था आपने, उसके बाद आप राम नवमी मनाने का हक खो चुके हैं! आप बस बाबरी मस्जिद वालों का ही ख्याल रखिए।” लव शर्मा ने तंज कसते हुए कहा, ”2019 के लिए राम याद आ ही गया, खैर अभी राम आपसे नाराज है, 2029 तक सत्ता भूल जाओ।” राज तिवारी ने लिखा, ”रामनवमी की शुभकामनाएं तो दे दी लेकिन राम मंदिर पर कांग्रेस सबूत मांगती है। शर्म करो।”
देखें राहुल के ट्वीट पर लोगों ने क्या कहा:
And your government told Supreme Court ram is fictional character. Remember? Double standards
— Cool & Funny (@CoolFunnyTweet) April 4, 2017
राम मन्दिर के खिलाफ जो स्पीच दिया था आपने, उसके बाद आप राम नवमी मनाने का हक खो चुके हैं! आप बस बाबरी मस्जिद वालों का ही ख्याल रखिए
— Mr Singh (@MrSingh04) April 4, 2017
राहुल बाबा "रमजान"
समझ कर गलती कर बैठे क्या ?
रमजान वाले राहुल बाबा को माफ कर देना !!!
????????????— Onkar?ओंकार (@OnkarChowdhury) April 4, 2017
https://twitter.com/imluvsharma/status/849145481599082496
रामनवमी की शुभकामनाएं तो दे दी लेकिन राम मंदिर पर कांग्रेस सबूत मांगती है
शर्म करो @OfficeOfRG #RamNavami https://t.co/HvluP0JJHB— Raj tiwari (@iRajtiwari09) April 4, 2017
Sir you are the same person who said we don't think Ram was born in Ayodhya
— Avinash Choubey (@avinashchoubey) April 4, 2017
@INCIndia राम तो हुआ ही नहीं था,तो फिर रामनवमी कैसी और बधाई कैसी?बहुत मुर्ख बना चुके आपके पुरखे।जा। अब और नहीं।
— पीताम्बर दत्त शर्मा(मोदी परिवार) (@pitamberduttsh2) April 4, 2017
https://twitter.com/ashishs48221202/status/849147430184603648
23-8-2006 को UPA सरकार के सुप्रीम कोर्ट को दिये हलफनामे के अनुसार राम कभी थे ही नहीं, वो एक काल्पनिक चरित्र हैं।
फिर ये शुभकामनाएं क्यों?— असहिष्णु हिमांशु (@hsintolerant) April 4, 2017
आप कब से शुभ कामनाएं देने लग गए राहुल जी
अभी तो आस पास में कोई चुनाव भी नही है
— Ravi Agrwal (@AgrwalRavi) April 4, 2017
राम नवमी भारत में मनाया जाने वाला बहुत ही प्राचीन त्योहार है। यह केवल भारत में ही विदेशों में रह रहे भारतीयों द्वारा भी मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जब देश में वर्ण व्यवस्था लागू थी, तब रामनवमी ही ऐसा त्योहार था जिसे सारे वर्ण सबके साथ मिलकर मनाते थे।
