राम गोपाल वर्मा ट्विटर पर काफी सक्रिय है। कई बार अपने ट्वीट को लेकर खबरों में भी बने रहते हैं। इस बार रामगोपाल वर्मा एक नए विवाद में घिरते दिख रहे हैं। उन्होंने अपने राज्य आंध्र पदेश के बारे में ट्वीट करते हुए सरस्वती की फोटो पोस्ट की जिसपर बवाल हो गया। दरअसल हाल में आंध्र प्रदेश के नक्शे वाली एक  फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उस नक्शे को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील तरह के जोक्स शेयर किए जा रहे हैं। शायद  यह रामगोपाल वर्मा का विरोध जताने का तरीका था कि उन्होंने नक्शे को सरस्वती के वीणा की जगह पर रख दिया। उन्होंने यह काम एक नहीं बल्कि दो बार किया। उन्होंने सरस्वती की वह तस्वीर एक नहीं बल्कि दो बार अलग-अलग कैप्शन के साथ पोस्ट की। एक में उन्होंने लिखा, ‘ मैं बहुत खुश हूं कि महान देवी आंध्र प्रदेश पर कृपा बरसाएं’, दूसर में उन्होंने लिखा, ‘मैंने सरस्वती को पहले कभी इतना खुश नहीं देखा, तब भी नहीं जब उनके हाथ में वीणा रहता था।’

इसपर रामगोपाल का काफी विरोध हुआ। एक ने कहा कि रामगोपाल को सरस्वती के बारे में ऐसी फोटो पोस्ट करते हुए शर्म आनी चाहिए क्योंकि उनकी वजह से ही उनका घर चलता है। दूसरे ने लिखा, ‘फिर बकवास । सुधर जाओगे तो कुछ चला जायेगा क्या । कर लोगे अगर दूसरो की भावनाओ का सम्मान तो घिस तो न जाओगे।’

इससे पहले रामगोपाल वर्मा जल्लीकट्टू पर कई बार ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- जलीकट्टू मनाने वाले हर शख्स के पीछे कम से कम 10 सांड छोड़ देने चाहिए ताकि उनको पता चले कि जब हजारों लोग उसे दौड़ाते हैं तो सांड को कैसा लगता होगा। इतना ही नहीं, रामगोपाल वर्मा ने जलीकट्टू के आयोजन के पक्ष में वकालत करने वाले फिल्ममेकर्स पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया था कि सेलेब्रिटीज ने महज वोट और टिकट पाने के लिए इस खेल के पक्ष में आवाज उठाई और कमल हासन ने जलीकट्टू के पक्ष में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अहिंसक रूप से इसके आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।

राम गोपाल वर्मा ने यह ट्वीट किए थे –

इसपर ऐसे रिएक्शन आए –

https://twitter.com/GangadharMuta79/status/826472160902287360

 

 

 

https://twitter.com/GangadharMuta79/status/826472160902287360