Rakhi 2025 Viral Video: भाई-बहन का रिश्ता अनोखा होता है, इसमें थोड़ी नोक-झोक तो काफी सारा स्नेह होता है। भाई-बहन बचपन से एक-दूसरे का सहारा होते हैं, जब बहन की शादी हो जाती है तो भले ही वह अपने भाई से दूर हो जाती है मगर उनके बीच का स्नेह दोनों को एक धागे से जोड़े रखता है।

भाई-बहन का त्योहार रक्षा बंधन, हमारे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है। बहनें इस दिन भाई को याद करती हैं तो भाई भी उन्हें नहीं भूलते हैं। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र, स्वस्थ और तरक्की की कामना करती हैं, भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने और उसका साथ देने का वादा करते हैं। बेटी को हल्दी लगाते समय फूट-फूट कर रोने लगे पिता, संभालती रहीं पत्नी, Viral Video देख लोगों की आंखों में आ गए आंसू

इस साल रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाई-बहन के बीच प्रेम को दर्शाता है, एक-दूसरे के प्रति फर्ज और जिम्मेदारी का एहसास कराता है। हालांकि बीतते समय में रिश्तों की महत्ता कुछ लोगों के लिए कम हो गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग भाई-बहन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग बहन अपने बूढ़े हो चुके भाई के माथे पर पहले तिलक करती हैं और फिर उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। वे उम्र के आखिरी पड़ाव में हैं मगर दोनों के बीच का प्यार देखने लायक है। परिवार के लोग दोनों की मदद कर रहे हैं ताकि वे इस त्योहार को मना सकें।

दोनों ने उम्र के इस पड़ाव तक एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा है, दोनों ने अपना फर्ज निभाया है। बहन बड़े प्यार से राखी बांध रही हैं और भाई राखी बंधवा रहे हैं। दोनों का यह वीडियो काफी इमोशलन करने वाला है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो वाकई प्रेरणा लेने वाला है, इन भाई-बहन से हमें सीखना चाहिए कि रिश्ता कैसे निभाया जाता है। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है। इस वीडियो को kriti_singh8793 नामक यूजर ने इंस्टा पर शेयर किया है, लोग भर-भर के इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। कोर्ट मैरिज कर दुल्हन को लेकर घर पहुंच गया बेटा, पिता ने चप्पल से पीटकर घर से भगाया और… Viral Video देख छूट जाएंगे पसीने