नोटबंदी का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में है। ऐसे में स्टैंडअप कॉमेडियन और भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव भला इसपर बोलने से कैसे चूक सकते थे। हाल ही में उन्हें हिंदी न्यूज चैनल आज तक ने अपने एक कार्यक्रम में बुलाया था। यहां राजू श्रीवास्तव नोटबंदी को लेकर जमकर कॉमेडी की। उन्होंने नोटबंदी पर मजाकिया अंदाज में एक्टर राजकुमार और दिलीप कुमार की मिमिक्री करके एक सीन क्रिएट किया। इस सीन के जरिए उन्होंने यह संदेश भी दिया कि “अगर कोई कालाधन किसी और के बैंक अकाउंट में डालता है तो मोदी जी उन्हें नहीं छोड़ेंगे।”
राजू श्रीवास्तव ने पीएम मोदी की तरफ से एक गाना भी गाया। उन्होंने कहा कि इस समय मोदी जी के मन में यही एक गाना चल रहा होगा। गाना कुछ यूं था, “चाहे कोई मुझे कुछ भी कहे, कहता हो जी कहता रहे। 2.5 साल जमकर काम किया है हम क्यों डरे।” इसके अलावा नोटबंदी पर चुटकी लेते हुए राजू ने कहा कि 2016 का सबसे बड़ा जुमला ये था कि क्या कोई गुंजाइश है। कुछ हो सकता है क्या? तो सामने वाले कहता कि हमारे अपने ही नहीं बदले अभी तक। राजू ने सर्दी के सीजन को भी नोटबंदी से जोड़कर बोला कि इस साल सर्दी बहुत पड़ने वाली है क्योंकि अच्छे-अच्छे लोगों की नोट की गर्मी खत्म हो गई है।
देखें राजू श्रीवास्तव की कार्यक्रम के दौरान की वीडियो-
बाबा रामदेव ने किया था बेफिक्रे डांस:
बता दें कि इसी कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने एक्टर रनवीर सिंह के साथ डांस करके दिखाया था। दरअसल यहां रनवीर सिंह ने बाबा रामदेव से डांस करने के लिए कहा था। इसपर बाबा रामदेव पहले तो मना करने लगे लेकिन बाद में उन्होंने ऐसे स्टेप्स करके दिखाए कि रनवीर के भी पसीने छूट गए। दरअसल बाबा ने गाना बजते ही अपने सारे योगासन करने शुरू कर दिए। इसपर रनवीर सिंह ने भी बाबा के आगे हाथ जोड़ लिए।
