कहते हैं शिक्षा किसी भी उम्र में हासिल की जा सकती है और अभ्यास करने से कामयाबी जरूर मिलती है, इन दोनों कथन को 56 साल के राजकरन बरौआ ने सच साबित कर दिखाया है। उनके हौसले इतने बुलंद थे कि 25 साल में उन्होंने 23 बार परीक्षा दी। इसके बाद अब उन्होंने परीक्षा पास कर ली है। हालांकि उनके लिए यह सब आसान नहीं था।

राजकरन ने गणित में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए 23 बार परीक्षा दी और असफल रहे। हालांकि वह साल 2021 में पास तो हो गए लेकिन उन्होंने अकेले ही इसकी खुशी मनाई। किसी के साथ भी अपनी इस ख़ुशी को साझा नहीं किया। इसका कारण हम आपको आगे बतायेंगे। उससे पहले आपको ये बता दें कि सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हुए राजकरन ने डबल शिफ्ट की, विषम परिस्थियों का सामना किया।

टाइम ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए राजकरन ने बताया कि मैंने छलांग लगाई और खुद को हाई फाइव दिया। लेकिन मैं बाहर जाकर किसी को बता नहीं सकता था क्योंकि मेरे मालिक मेरा उदाहरण देकर अपने बच्चों को ताना मारते थे। वे कहेंगे कि उसको देखो और वह इस उम्र में कितनी मेहनत से पढ़ाई कर रहा है। मैं उन्हें शर्मिंदा नहीं करना चाहता था।

राजकरन ने बताया कि मैंने नहीं चाहता कि मेरा मालिक मेरे उदाहरण देकर बच्चों को ताना मारे इसलिए मैंने चुपचाप जश्न मनाया और इसे अपने तक ही सीमित रखा,’ राजकरन ने बताया कि अब मैंने वह नौकरी छोड़ दी है, इसलिए मैं अब यह आसानी से बता सकता हूं। राजकरन ने बताया कि ”मैं मुश्किल से अपनी जीविका चला पाता हूं, लेकिन पिछले 25 वर्षों में मैंने इस एमएससी गणित की डिग्री पाने के लिए 2 लाख रुपये खर्च किए हैं।”

यह सवाल पूछे जाने पर कि शादी क्यों की? इस पर राजकरन ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे शादी कौन करता? मैंने सपने में अपनी शादी कर ली थी। राजकरन ने बताया कि MA करने के बाद मैं एक स्कूल में गया, बच्चों को पढ़ाया तो शिक्षकों ने मेरी खूब तारीफ की। इसके बाद मेरे मन में MSC करने का विचार आया।

राजकरण ने बताया, “1997 में मैं अपनी पहली एमएससी परीक्षा में बैठा और असफल हो गया। अगले 10 वर्षों तक मैं पांच विषयों में से केवल एक में ही उत्तीर्ण हो सका, लेकिन कभी हार नहीं मानी।