कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है। राजीव शुक्ला का मजाक फिल्म एक्ट्रेस और सांसद रेखा की एक तस्वीर को लेकर बनाया जा रहा है। दरअसल शनिवार 5 अगस्त को हुए उपराष्ट्रपति के चुनाव में राज्यसभा सांसद के रूप में रेखा भी अपना वोट डालने संसद भवन पहुंची। पिछले हफ्ते संसद में ये सवाल भी उठा था कि रेखा और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर संसद से इतना गायब रहते हैं तो क्यों ना उनकी सदस्यता ही खत्म कर दी जाए। इन सवालों के अगले दिस सचिन राज्यसभा की कार्रवाई में बैठे दिखे लेकिन रेखा तब भी गैरहाजिर थीं। उसके अगले दिन रेखा संसद भवन परिसर में नजर आईं। रेखा को देखते ही कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए। रेखा की तमाम तस्वीरें टीवी,अखबारों और सोशल मीडिया पर सामने आईं। ऐसी ही एक तस्वीर में उनके साथ कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला भी दिखे। अपनी इसी तस्वीर के चलते राजीव शुक्ला सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।

दरअसल तस्वीर में नजर आ रहा है कि रेखा हाथ में कुछ कागज लिये आगे बढ़ रही हैं। उनके पीछे कुछ सांसद खड़े हैं। ये सभी सांसद एक टक रेखा को जाते हुए निहार रहे हैं। इन सासंदों में जो नाम सबसे ज्यादा जाना पहचाना था वो नाम था सांसद राजीव शुक्ला का। बस फिर क्या था जिस तरह से राजीव शुक्ला रेखा को जाते हुए मुस्कुरा कर निहार रहे हैं सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक उड़ान शुरू कर दिया। रेखा को देखते राजीव शुक्ला की तस्वीर फेसबुक से लेकर ट्विटर तक पर वायरल होने लगी। देखिए लोगों ने किस तरह से राजीव शुक्ला को ट्रोल किया।