राजस्थान पुलिस ने बुधवार (17 जुलाई 2019) को गांजा बरामद करने के बाद अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह जानकारी जिस अंदाज में दी उसको पढ़ने के बाद यूजर्स ने जमकर मजे लिए। इस ट्वीट में गांजे की भारी खेप की तस्वीरें भी साझा की गई है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।
राजस्थान पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा ‘किसी का गांजा खो गया है? अगर हां तो यह हमारे पास है! अगर आप इसे वापस पाना चाहते हैं तो हमसे जल्द से जल्द संपर्क किया जाए! वरना आप इसे हमेशा-हमेशा के लिए खो देंगे। लेकिन हम वादा करते हैं आपका रहना बिल्कुल फ्री होगा और खाना हमारे खर्चे पर होगा! इसलिए जल्दी कीजिए!’
इस ट्वीट पर यूजर ने जमकर मजे लिए। एक यूजर ने कहा कि ‘सर इसे आप ही रख लीजिए।’ एक यूजर ने कहा ‘आपके खर्चे पर नहीं बल्कि आम जनता के टैक्स के पैसों पर। खैर अच्छा काम किया।’ एक यूजर ने कहा ‘हां ये हमेशा के लिए खा जाएगा क्योंकि मालखाना में चूहें जो हैं।’ एक यूजर ने कहा ‘अरे कभी महिलाओं के झूठे केसेज़ को भी सही तरीके से जांच करलिया करो’
Sir aap rakh lo.
— मौलाना मोदी गोविंद शर्मा (@Govindnsharma) July 17, 2019
Not on ur expenses but on tax payers..
Anyway great work— Abhishek Gupta (@abhishekifmr) July 17, 2019
अरे कभी महिलाओं के झूँठे केसेज़ को भी सही तरीक़े से जाँच करलिया करो @Mynation_Kcd @Mynation_BH @MyNation_net @Mynation_MH @Mynation_ap @dd_alienfather
— MyNation_Bob (@MyNation_Bob) July 17, 2019
It will be lost forever because of the rats in maalkhana?
— Harsh Gattani (@gattani_harsh) July 17, 2019
मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं जब किसी राज्य की पुलिस ने इस तरह का ट्वीट किया हो इससे पहले मुंबई, बेंगलुरू और असम पुलिस भी ऐसा ही कर चुकी है। बीते महीने असम पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप को पकड़ा था। हालांकि असम पुलिस की इस कामयाबी की जितनी चर्चा हुई, उससे ज्यादा चर्चा असम पुलिस के इस खबर को लेकर किए गए ट्वीट की रही। असम पुलिस ने ट्वीट में बड़ी ही विनम्रता से लिखा था कि ‘कृप्या जिसकी भी ड्रग्स की यह खेप है, वो हमसे संपर्क करे।’
असम पुलिस ने धुबरी इलाके से गांजे से भरे एक ट्रक को जब्त किया था। हालांकि गांजे की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस के अनुसार, उन्हें खूफिया सूत्रों से ड्रग्स ले जा रहे ट्रक की जानकारी मिली थी।
पुलिस को ट्रक से गांजे से भरे हुए करीब 50 कार्टून मिले हैं। जिनका वजन करीब 590 किलो के करीब है। गांजे की इस खेप की कीमत करोड़ो में बतायी जा रही है। ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप के पकड़े जाने पर असम पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि “किसी का बड़ी मात्रा में (590 किलो) गांजा से भरा ट्रक खो गया है, जिसे कि बीती रात चगोलिया चेक पॉइन्ट से बरामद किया गया है। घबराएं नहीं, हमने इसे ढूंढ लिया है। कृप्या इसके लिए धुबरी पुलिस से संपर्क करें, वह यकीनन आपकी मदद करेंगे।”