कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (16 जनवरी) को उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित चुनावी रैली में लोगों को अपना फटा कुर्ता दिखाया था। मंच से लोगों को कुर्ता दिखाकर राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी के कपड़ों पर तंज कसा। उन्‍होंने कहा, ”मोदीजी हमेशा गरीबों की बात करते हैं, लेकिन कभी गरीबों के साथ नहीं दिखते। उनके कुर्ते कभी फटते नहीं है लेकिन वो फटे कपड़े वालों की बात करते हैं।” इसके बाद राहुल ने अपना हाथ कुर्ते की जेब में डाला और फटी जेब जनता के सामने रख दी। राहुल ने उत्‍तराखंड के चुनावी मुद्दों से इतर केंद्र सरकार और मोदी पर निशाना साधना जारी रखा। खादी उद्योग के कैलेंडर, डायरियों में महात्‍मा गांधी की जगह मोदी की फोटो छपने पर राहुल ने लोगों से कहा, ”जिसने तिरंगे के लिए सीने पर तीन गोलियां खाईं, मोदी जी ने उनका फोटो हटा दिया।” रैली में कुर्ता दिखाते राहुल की तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

यूजर्स ने राहुल के फटे कुर्ते की इस तस्‍वीर पर मजेदार कैप्‍शन दिए हैं। कई यूजर्स ने इस तस्‍वीर के साथ छेड़छाड़ कर राहुल का मजाक बनाने की कोशिश की। एक चुटकुला खासा मशहूर हुआ है कि ‘फटा कुर्ता देख के RBI ने केश निकालने की सीमा 4500 से बढ़ाकर 10000 कर दी।’ कई यूजर्स ने इसे शेयर किया है। कुछ ने बार-बार मोदी को घसीटे जाने पर चुटकी लेते हुए राहुल के लिए लिखा, ”मै मोदी मोदी चिलाउंगा कुर्ता फाड़ के।”

देखें यूजर्स ने क्‍या कहा:

https://twitter.com/JantaKaSuporter/status/821325840197660673

https://twitter.com/_AshoKGupta/status/821325053933387777

https://twitter.com/lovelyindic/status/821322944416624640

https://twitter.com/maabharti11/status/821321723500969985

https://twitter.com/katamulgi/status/821321381426110464

राहुल ने आरएसएस को भी नहीं बख्‍शा। उन्‍होंने कहा, ”आजादी के 52 साल बाद तक नागपुर में तिरंगा नहीं फहराया गया। वे (आएसएस) देशभक्ति की बात करते हैं और 52 साल तक राष्‍ट्रध्‍वज को सम्‍मान नहीं दिया। वो भगवा झंडे को सैल्यूट करते थे तिरंगे को नहीं।” उन्‍होंने कहा, ”नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस मुक्‍त भारत चाहता हूं, कांग्रेस को देश से मिटाना चाहता हूं। बात सुनी मैंने तो मैंने सोचा क्‍यों नहीं कि मैं इस कांग्रेस का मतलब, इसको गहराई से समझने की कोशिश करूं। जिस कांग्रेस को ये मिटाना चाहते हैं, ये कांग्रेस है क्‍या, इसके पीछे सोच क्‍या है। मैंने इंटरनेट पर गूगल किया। कांग्रेस की खोज के लिए मैंने गीता पढ़ी, उपनिषद पढ़े। 6-7 महीने से मैं इस खोज में लगा हूं।”

रैली में राहुल के कुर्ता दिखाने पर बीजेपी ने जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ”राहुल गांधी एक जिम्मेदार नेता हैं। वो रैली में तो अपना फटा कुर्ता दिखाते हैं लेकिन नए साल पर छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाते हैं। पंजाब कांग्रेस की कई मीटिंग सिर्फ इसलिए टल गईं क्‍योंकि राहुल गांधी छुट्टी पर थे। राहुल प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर सवाल उठाते हैं लेकिन क्या उन्होंने प्रधानमंत्री को कभी छुट्टी पर देखा है? प्रधानमंत्री अगर कहीं विदेश दौरे पर भी जाते हैं तो वहां से रात की फ्लाइट लेते हैं जिससे सुबह देश पहुंच कर फिर से काम में लगे सकें।”