कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान ‘झपकी’ लेते पकड़े गए। हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि वह सो रहे थे या उन्‍होंने आंखें बंद कर रखी थीं। कांग्रेस की ओर से रेणुका चौधरी ने इस पर सफाई भी दी है। लेकिन सोशल मीडिया ने राहुल गांधी की इस ‘झपकी’ को पकड़ लिया और उनका खूब मजाक बनाया। Twitter पर #SleepingBeautyRahul टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहा। इस हैशटैग के साथ एक से बढ़कर एक मजेदार ट्वीट्स के जरिए राहुल पर निशाना साधा गया।

देखिए कैसे उड़ी राहुल गांधी की खिल्‍ली:

READ ALSO: अब हैदराबाद में पशुओं के साथ दरिंदगी, तीन पिल्‍लों को जिंदा जलाया, रिकॉर्ड किया वीडियो

https://twitter.com/IndiaSpeaksPR/status/755760086434320384

READ ALSO: शिवराज सिंह चौहान के गृह मंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब, भूतों की वजह से हो रही लोगों की मौत

READ ALSO: संसद में सोते राहुल की तस्‍वीर पर रेणुका ने दी सफाई, पूछा- इतने शोर के बीच कोई सो कैसे सकता है

READ ALSO: मायावती की चेतावनी- वेश्‍या से मेरी तुलना करने वाले भाजपा उपाध्‍यक्ष को अरेस्‍ट नहीं किया तो होगी हिंसा