कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी चुनाव के दौरान जौनपुर में रैली की। उस रैली में उन्होंने एक बयान दिया जिसका ट्विटर पर काफी मजाक उड़ा। इतना ही नहीं मजाक में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशल ओबामा की कुछ फॉटोशॉप की हुई फोटोज को भी शेयर किया गया। दरअसल, राहुल गांधी ने अपनी रैली के दौरान कहा था, ‘जब ओबामा जी की पत्नी अमेरिका में अपनी रसोई पकाए, पतीलों को देखें तो कहे सुंदर पतीला है और उस पतीले पर लिखा हो मेड इन जौनपुर।’

इसपर एक ने लिखा कि राहुल गांधी की स्पीच लिखने वाला अभी भी उन दिनों में जी रहा है जब ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति हुआ करते थे। दूसरे ने लिखा कि जब वह हंसने के मूड में नहीं होते राहुल गांधी उनको तब भी हंसा देते हैं। वहीं अगले ने कहा कि राहुल गांधी कपिल शर्मा के शो के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने राहुल को उनकी स्पीच लिखने वाले को हटाने की भी सलाह दी।

इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने लिखा, ‘जब ओबामा कोलारेडो की नहर से नहाकर बाहर निकलें, और बाल में जो तेल लगाएं तो तेल की शीशी पर लिखा हो मेड इन जौनपुर।’ इसके अलावा एक ने लिखा, ‘जब ओबामा जी की पत्नी अमेरिका में अपने मोबाइल पर कुछ देखकर मुस्कुराईं तो ओबामा ने कारण पूछा तो वह बोलीं कि एक जोक पढ़ा – मेड ऑन राहुल गांधी।’

इसके अलावा मिशेल की कुछ फोटोशॉप की गई तस्वीरें भी लोगों ने पोस्ट की। देखिए उनमें से कुछ

https://twitter.com/fakingnews/status/838687689167650816