कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘जनवेदना सम्मेलन’ में उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर लोगों में ‘भय’ का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इनकी विचारधारा को परास्त कर देगी और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। इसे दो विचारधाराओं के बीच का संघर्ष करार देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी का दर्शन लोगों को भयमुक्त होने को कहता है, जबकि भाजपा का दर्शन लोगों में ‘भय’ और ‘डर’ पैदा करने वाला है। राहुल ने कहा, ‘यह दो दर्शन के बीच की लड़ाई है। यह कोई नई लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई हजारों वर्षो पुरानी है। कांग्रेस पार्टी का दर्शन कहता है कि भयभीत नहीं हों। दूसरा दर्शन कहता है कि भयभीत करो, डराओ।’ राहुल ने कहा, ‘आप भाजपा की नीतियों को देखें। पूरा मकसद देश के लोगों को डराने का है। आतंकवाद, माओवाद, नोटबंदी से डराओ, मीडिया को डराओ। पिछले दो..तीन महीने में पूरे देश में ऐसा डर फैल गया है।’
राहुल गांधी ने कहा, ‘ ये लोग (भाजपा और आरएसएस) सोचते हैं कि वे लोगों के बीच भय और घृणा फैला कर शासन कर सकते हैं। कांग्रेस पार्टी इन्हें परास्त करेगी और सत्ता से हटा देगी। हम उनसे (भाजपा और आरएसएस) से घृणा नहीं करते हैं लेकिन हम उनकी विचारधारा को परास्त कर देंगे।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी भय को समाप्त करने के लिए खड़ी होगी। भारत एक मजबूत देश है और यहां के लोगों को दुनिया में किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। उनकी राजनीति और ढांचे का आधार भय को गुस्से में बदलने का है। यह पिछले ढाई वर्षो में नहीं हो रहा है। लेकिन वे (भाजपा और आरएसएस) ऐसा करते रहे हैं। यह विचारधारा ऐसा ही करती है।’
राहुल गांधी के भाषण के एक अंश ‘जहाँ भी ये जाते हैं, ये डर पैदा करते हैं और जहाँ भी हम जाते हैं हम डर को मिटाने की कोशिश करते हैं’ को ट्विटर पर पोस्ट किया गया। मगर यूजर्स राहुल की राय से असहमत नजर आए।, उन्होंने उनके बयान का मजाक बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने क्या कहा, देखिए:
छोटा भीम किसी से नहीं डरता?
— Nidhi Maheshwari (@nidhiMnidhi) January 11, 2017
जो सबसे ज्यादा डरपोक होता है , जिसके पास कुछ होता नही , वही दूसरों को डराने की कोशिश करता है ।
— Dushyant Diwvedi (@DushyantDiwvedi) January 11, 2017
This idiot is too illiterate to even understand that he is actually complimenting in his best phrased abuse!???
@_ChawBacOn_— NG (@NG_ARC) January 11, 2017
कांग्रेस के लिए तुम खुद डर हो भाई। @YouTube
— Bihar NEWSBOX (Hindi/English) (@biharnewsbox) January 11, 2017
डरो मत कभी टीवी डिबेट में सामिल होने की हिम्मत तो करो.
— सुनील अनुरागी ???? ?? ??????? (@sanuragi) January 11, 2017
डर से मोदी की रैली में लाखों लोग आ जाते है….
— सत्यम बरनवाल (@Isatyam2015) January 11, 2017
बंगाल में इस वक्त आपकी बहुत सख्त जरुरत है। देखते हैं कितना डर मिटा पाते हैं आप?
— Vijay (@kvbsingh) January 11, 2017
https://twitter.com/JammytheN/status/819199188026138627
https://twitter.com/Santosh51859111/status/819190328921985027
पप्पू कांग्रेस की फिलासफी है खाओ और खाने दो मतलब पप्पू का हिस्सा रखे और घोटाले करते रहो ???
— Nirmal Jain Gothi (@nirmalgothi) January 11, 2017

