नोटबंदी के फैसले को एक महीना हो गया है, जिसे लेकर विपक्ष ने आज “काला दिवस” मनाया। विपक्ष के सांसद पार्लियामेंट में काली पट्टी बांधकर तो आए ही, साथ ही संसद परिसर में गांधी जी की मूर्ति के पास नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला कोई साहसिक कदम नहीं था, बल्कि यह मूर्खतापूर्ण फैसला है। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी ने मजदूरों और किसानों को बर्बाद कर दिया है। हम बहस चाहते हैं, वोटिंग चाहते हैं लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती।” इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा, “लोकसभा में अगर मुझे बोलने दिया जाए तो मैं सब बता दूंगा कि पेटीएम कैसे “पे टू मोदी” होता है।”

राहुल गांधी के इस बयान को कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर भी पोस्ट किया। उनके इस बयान पर मोदी समर्थकों ने जमकर कमेंट किए और राहुल गांधी पर निशाना साधा। यूजर्स ने कहा कि अगर पेटीएम का मतलब पे टू मोदी है तो फिर चाय वाले, स्टॉल वाले क्यों इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। एक शख्स ने तो यह तक कह डाला कि “पे टू मोदी” “पे टू मम्मी” से तो बेहतर ही है, जिसमें गरीबों के मेहनत से कमाए पैसों को स्वीस अकाउंट में डाला जाता है।”

https://twitter.com/KKK78888/status/806795297586188291

प्रदीप पाठक ने कहा-” घोटालेबाजो को हर बात में वही नजर आता है।”

पंकज राठी ने कहा- मुर्ख को बुद्धि बांटने की चेष्टा ही व्यर्थ है, ऐसे ही मूर्खों के अधिपति का कहना है की PayTM का मतलब Pay To Modi होता है।

वहीं, लोगों ने ट्वीट के समय डाली गई पेटीएम (Paytm) की गलत स्पेलिंग (patTM) को लेकर भी निशाना साधा।

https://twitter.com/srikanthgadgay/status/806787740750647297

देखें और ट्वीट-

https://twitter.com/Anahata___/status/806790655166922752