नए साल की छुट्टियां बिताने के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिल्‍ली लौट आए। बुधवार को उन्‍होंने तालकटोरा स्‍टेडियम में ‘जनवेदना सम्‍मेलन’ को संबोधित किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि नोटबंदी मोदी का निजी फैसला था और उसके लिए किसी से भी सलाह नहीं ली गई थी। राहुल के अनुसार, सरकार ने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए नोटबंदी की थी। नोटबंदी की वजह से दुनियाभर में भारत का मजाक बनने का आरोप भी कांग्रेस युवराज ने लगाया। राहुल के भाषण के कुछ हिस्‍से मजाकिया रहे। मसलन राहुल ने कहा कि ‘2.5 साल पहले मोदी जी आए, कहा हिंदुस्तान को साफ कर दूंगा, सबको झाडू पकड़ाया, फैशन था, 3-4 दिन चला फिर भूल गए। मैं बातें नोटिस करता हूं। बहुत योग किया लेकिन पद्ममासन नहीं किया। मेरे योग गुरु ने कहा था कि जो योग करता है वो पद्ममासन कर सकता है और जो योग नहीं कर सकता वह पद्ममासन भी नहीं कर सकता।’

छुट्टी के बाद राहुल गांधी का पहला भाषण सोशल मीडिया पर चर्चा में है। हालांकि लोगों को उनके उठाए मुद्दे से ज्‍यादा मजाकिया लहजे में रखी गई राय ज्‍यादा पसंद आ रही है। ट्विटर पर राहुल गांधी बुधवार को टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहे। कई यूजर्स ने उनके भाषण के अंश शेयर करते हुए चुटकी ली है। राहुल ने कहा कि ‘हमें यह बताने की जरूरत नहीं कि हमने पिछले 70 सालों में क्‍या किया या क्‍या नहीं किया। बीजेपी ने ढाई साल में वह कर दिया है जो हम नहीं कर पाए।’

देखें, ट्विटर पर लोगों ने क्‍या कहा:

https://twitter.com/hindumahasagar/status/819123496659877888

https://twitter.com/Official__VOG/status/819123057495261184

https://twitter.com/hindumahasagar/status/819122720847826944