कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलास मानसरोवर की तीर्थयात्रा पर हैं। वहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए हैं। इसके अलावा अन्य स्त्रोतों से भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। शुक्रवार (7 सितंबर) को राहुल ने कैलाश का एक पैनारॉमिक वीडियो साझा किया। राहुल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘शिव ब्रह्मांड हैं।’ गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया, “मानसरोवर झील का पानी बहुत ही निर्मल, स्थिर और शांत है। वह सब कुछ देता है और कुछ भी नहीं लेता। कोई भी उसे पी सकता है। उसमें कोई नफरत नहीं होती। इसलिए हम भारत में इस पावन जल की पूजा करते हैं।”
गांधी ने कहा, “एक व्यक्ति कैलाश तब जाता है, जब उसे वहां से बुलावा आता है। यह अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं और इस सुंदर सफर में जो मैं देख पा रहा हूं, उसे आपके साथ साझा कर रहा हूं।” गांधी 31 अगस्त को इस तीर्थस्थल के लिए रवाना हुए थे। कैलास यात्रा की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को ट्रोल करने वाले एक्टिव हो गए हैं। कई लोग तो इन तस्वीरों की सत्यता पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं।
Shiva is the Universe. #KailashYatra pic.twitter.com/1do7SW9eb4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2018
कुछ तस्वीरों में राहुल गांधी के हाथ में एक छड़ी दिख रही है, जिसपर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। पूजा ने कहा, ”वोटों के लिए कैलास मानसरोवर यात्रा भी कर रहे हैं राहुल गांधी, भला इससे अच्छे दिन क्या आएंगे।”
https://twitter.com/IndianMillenni1/status/1037933975090683904
ये तो फ़ोटोशॉप है …छड़ी की परछाईं ग़ायब है ।
— aniltiwari (@aniltiwari7273) September 7, 2018
वोटों के लिए कैलाश मानसरोवर यात्रा भी कर रहे हैं @RahulGandhi भला इससे अच्छे दिन क्या आएंगे
— Parkhar Pooja (@PoojaJo25759169) September 7, 2018
He looks older than Advani Ji. #KailashMansarovarYatra
— YOGESH JOSHI (@ykjoshi) September 7, 2018
Bhramin DNA activated.
— Am I Write? (@WordsSlay) September 7, 2018
https://twitter.com/Amit_Tiwariitgn/status/1037929096733290496