पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस को जिताने के लिए पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। राहुल ने गुरुवार को संगरूर में गांववालों के साथ बैठकर ‘दाल-सब्‍जी’ भी खाई। नीली डेनिम, सफेद कुर्ता और हॉफ जैकेट पहने गांधी खाट पर बैठे, उन्‍हें चारों तरफ से पंचों और सदस्‍यों ने घेर रखा था। राहुल ने बालियान गांव के लोगों से बात की। इसके बाद राहुल जमीन पर बैठ गए और गांववालों द्वारा बनाए गए ‘सांझा-चूल्‍हा’ में लोगों और पार्टी नेताओं के साथ खाना गया। जब गांववालों ने समस्‍याएं गिनाईं, तो गांधी ने उनसे राज्‍य में अगली सरकार हेतु कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की। राहुल ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी लोगों की जरूरतों और समस्‍याओं की परवाह करती है। राहुल गांधी ने गुरुवार को अकाली-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अकाली-बीजेपी सरकार पंजाब को आगे नहीं बढ़ने दे रही है।

पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि गुरुनानक तेरा-तेरा करते थे और पंजाब सरकार मेरा-मेरा करती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नशे को मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता है और उनकी सरकार ड्रग्स को पंजाब से हमेशा के लिए मिटाएगी। पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग होनी है और 11 मार्च को इसके रिजल्ट आएंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- “कुछ दिन पहले बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 6 लोग मरे थे। केजरीवाल उन शक्तियों की मदद कर रहे हैं। वो शक्तियां जिन्होंने पहले पंजाब को बर्बाद किया, जिनके कारण हिंसा हुई थी, वही शक्तियां फिर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं। और दिल्ली के सीएम केजरीवाल उनकी मदद कर रहे हैं.. उन्हें खड़ा होने दे रहे हैं।”

राहुल गांधी के इस बयान और जमीन पर बैठकर खाना खाने की तस्‍वीरों को जब ट्विटर पर पोस्‍ट किया गया तो लोगों ने उनकी खिंचाई कर दी। एक यूजर ने पूछा कि ‘दोपहर 2 बजे दिन की शुरुआत कौन करता है?’ वहीं, अन्‍य यूजर्स ने भी सिर्फ चुनावों के मौसम में गांववालों की याद आने पर राजनेताओं को कोसना शुरू कर दिया। देखें यूजर्स ने क्‍या कहा:

https://twitter.com/Akshayvashish19/status/827069669592924160

https://twitter.com/delhichatter/status/827070895814483968

https://twitter.com/nehawiths/status/827068322474700800