क्रिकेट की दुनिया में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को उनके 46वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। उनके फैन्स से लेकर खेल जगत समेत कई क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां क्रिकेट में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही हैं। हालांकि, अपने जमाने के हरफनमौला बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने द्रविड़ को अपने अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं ट्वीट करके दी है। सहवाग के ट्वीट पर अधिकांश लोग प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए।
वीरू अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने द्रविड़ के साथ अपनी एक पुरानी पिक ट्वीट करते हुए लिखा, “दीवारों के भी कान होते हैं, इस दीवार का बहुत साफ मन और ह्रदय भी है। उनके साथ खेलने की काफी खुशी है और (हमने खेलते हुए) ढेर सारे बेहतरीन यादगार पल तैयार किए। जन्मदिन की शुभकामनाएं राहुल द्रवीड़!”
Deewaron ke bhi kaan hote hain , is deewar ka bahut saaf Mann aur hriday bhi hai!( #TheWall too has ears, this one has a pure mind and a heart as well)
A joy to have played with him and made so many wonderful memories together #HappyBirthdayRahulDravid ! pic.twitter.com/eukPvSx0II— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 11, 2019
सहवाग के जन्मदिन की शुभकामना का यह अंदाज लोगों को काफी अच्छा लगा। लोगों ने इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी। द्रवीड़ को जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ लोग ट्वीट के निराले अंदाज पर भी कॉमेंट करने से खुद को नहीं रोक सके।
Great way Viruji to sum up a great role model for today's youth. Happy Birthday Dravid!
— Ashok Raichur (@amraichur) January 11, 2019
Beat that for the tweet. Happy bday Mr. Dependable. https://t.co/wj1wHrJTB8
— Shardul Palkar (@PalkarShardul) January 11, 2019
वीरेंद्र सहवाग इससे पहले भी अपने अनोखे ट्वीट से राहुल द्रवीड़ को बधाई देते रहे हैं। पिछले साल उन्होंने द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं ट्वीट करके दी। उनका ट्वीट सांकेतिक था। लेकिन, इसमें उन्होंने द्रवीड़ की महानता के पीछे उनकी खासियतों का जिक्र किया था।
He played in the V.
But was the biggest C. Commitment, Class,Consistency,Care. Proud to have played together.
Happy Birthday #RahulDravid . pic.twitter.com/eflnb49V6v— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 11, 2017