बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्‍म ‘रईस’ विवादों में फंसती नजर आ रही है। फिल्‍म में मुख्‍य किरदार निभा रहीं पाकिस्‍तानी अभिनेत्री माहिरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत की बुराई करती नजर आ रही हैं। वीडियो 2011 के एक चैट शो का है। गौरतलब है कि माहिरा खान ‘रईस’ में शाहरुख की पत्‍नी का किरदार निभा रही हैं। इस वीडियो में माहिरा खान पाकिस्‍तानी कॉमेडियन उमर शरीफ के साथ बात करती दिख रही हैं। वह वीडियो में बड़े गर्व से पाकिस्‍तान के लिए अपने जज्‍़बाज जाहिर करती हैं और भारत की निंदा करती हैं। उमर कहते हैं, ”इ‍ंडिया की कोई लड़की इतनी खूबसूरत नहीं है। मैंने तो तय कर लिया है कि मुझे सिर्फ अपने मुल्‍क को प्रमोट करना है, ओनली पाकिस्‍तान।” इस पर माहिरा ‘बिल्‍कुल, सही बात’ कहती नजर आती हैं। वीडियो में माहिरा कहती हैं, ”आपको इंडिया से इंस्‍पायर (प्रेरित) नहीं होना चाहिए। बिलकुल भी नहीं। हम लोग बॉलीवुड नहीं हैं।” उमर कहते हैं कि ‘मुझे जीना यहां (पाकिस्‍तान), मरना यहां तो मैं बात इसी की करूंगा’ इस पर माहिरा हामी भरते हुए कहती हैं, ”और इसकी वजह से आप हैं यहां।”

ट्विटर पर सोनम महाजन नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है। कैप्शन लिखा गया है- ”भारत और बॉलीवुड के बारे में हमारे देशभक्त रईस की पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के विचार। कृपया अपना आत्म सम्मान खोकर ही रईस देखें।” राज ठाकरे के रईस को हरी झंडी देने के बावजूद इस वीडियो की वजह से फिल्म के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। निर्माताओं के लिए यह नई मुसीबत की वजह बन सकता है।

https://twitter.com/AsYouNotWish/status/814563419311448064

शाहरुख खान की रईस 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की काबिल के साथ रिलीज हो रही है। पहले से ही इस क्लैश की वजह से दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव पड़ना तय है। अब इस वीडियो की वजह से शाहरुख खान को नुकसान पहुंचने के आसार हैं।