बाहुबली 2 को रिलीज हुए पांच दिन बीत गए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। 2 साल पहले बाहुबली के रिलीज के बाद से ही पूरे देश में लोग जानना चाह रहे थे कि आखिर बाहुबलि को कटप्पा ने क्यों मारा। बाहुबली 2 के पर्दे पर आने के बाद लोगों को इस सवाल का जवाब मिल गया है। स्कूल कॉलेजों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह बाहुबली की बात चल रही है। कटप्पा द्वारा बाहुबली की मौत का राज जानने के बाद लोगों के मन में एक दूसरा सवाल पैदा हो गया है। सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा ये सवाल है कि आखिर बाहुबली का धर्म क्या है..? बाहुबली हिंदू है या मुसलमान? ये सवाल सोशल प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रहा है।
बाहुबली के धर्म को लेकर सवाल के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। फोटोशॉप की गई इस तस्वीर में बाहुबली बने प्रभास और उनकी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को मुसलमान के पहनावे में दिखाया गया है। फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक लोग इस तस्वीर को साझा करते हुए पूछ रहे हैं कि आखिर बाहुहली का धर्म है क्या?
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा का जवाब जानने के बाद अब एक और सवाल उठ रहा है – बाहुबली का धर्म क्या है? #baahubali2 https://t.co/Z24NwaBCn3 pic.twitter.com/5bkYJ7C2cr
— Medha (@beMedhavi) May 2, 2017
आपको बता दें कि फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बाद सोशल मीडिया पर पीके फिल्म के एक सीन की तस्वीर के साथ बाहुबली की तस्वीर को भी खूब शेयर किया जा रहा था। इन तस्वीरों के साथ लोग लिख रहे थे कि कुछ लोग 22 करोड़ कमाने के लिए भगवान का अपमान करने से भी नहीं चूकते और बाहुबली ने भगवान को सम्मान दे कर भी 400 करोड़ रुपए कमा लिए।
