स्नेक कैचर का काम कितना रिस्की होता है ये आपको यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आई एक चौंकाने वाली घटना से पता चल जाएगा। दरअसल, रतनपुरी थाना क्षेत्र के सथेड़ी गांव में एक 20 फीट के अजगर का रेस्क्यू करने आए युवक को अपनी ही जान बचाने के लिए गांव वालों की मदद लेनी पड़ गई।

अजगर को पकड़ने आए शख्स को ही अजगर ने अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। अजगर ने उस युवक को अपने शिकंजे में जकड़ना शुरू कर दिया। किसी तरह से गांव के लोगों ने मदद कर उस व्यक्ति की जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

कैब ड्राइवर ने रॉड लेकर की दादागरी, लड़कियों को दी गाली, बीच रास्ते धक्का देकर उतारा और …; Viral Video देख फूटा लोगों का गुस्सा

20 फीट के अजगर ने जकड़ लिया युवक को

जानकारी के मुताबिक, गांव में ही मोनू नाम के व्यक्ति की टायर पंचर की दुकान है। उसकी दुकान में 20 फीट का अजगर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। इसके बाद लोगों ने अजगर का रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर टीम को फोन लगाया। टीम की ओर से प्रवीण पांचाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने अजगर का रेस्क्यू कर भी लिया। बाद में प्रवीण पांचाल लोगों को अजगर की लंबाई और उसके बारे में कुछ बता रहे थे तभी अजगर ने धीरे-धीरे प्रवीण को जकड़ना शुरू कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बचाया

देखते ही देखते अजगर ने अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया। अजगर ने प्रवीण पांचाल के दाहिने हाथ को जकड़ लिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर की पकड़ से प्रवीण पांचाल की हालत खराब हो जाती है। आखिर में उन्हें मदद के लिए स्थानीय लोगों की मदद लेनी पड़ती है। वीडियो में नजर आ रहा अजगर निगलता नहीं है बल्कि वह शिकार को जकड़कर तोड़ता भी है।

नवजात के मुंह में पत्थर ठूस फेवीक्विक से चिपका दिए होठ और जांघ, पत्थरों के नीचे दबाया… कमजोर दिलवाले न पढ़ें मां की हैवानियत, Viral Video देख रो पड़े लोग

इसी इलाके में सांप के काटने से हो चुकी है मौत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को सांप के मामले में काफी चौंकन्ना कर दिया है। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जय प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा है, “मुजफ्फरनगर में 20 फीट विशालकाय अजगर का आतंक! सांप पकड़ने वाले प्रवीण पांचाल की जान पर बनी, लेकिन ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी और उन्हें बचा लिया।” बताया जा रहा है कि जिस इलाके में अजगर का रेस्क्यू किया गया वहां कुछ दिन पहले एक जहरीले सांप ने युवक को काट लिया था जिससे कि उसकी मौत हो गई थी।