पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की बंपर जीत के बाद अब भगवंत मान पंजाब की बागडोर संभाल रहे हैं। 24 मार्च को भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद भगवंत मान कहा कि “प्रधानमंत्री ने मुझे मुख्यमंत्री बनने की और चुनाव जीतने की बधाई दी। उन्होंने अच्छी सेहत की कामना की।” मान ने कहा कि “पंजाब में शांति बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया जो भी प्रस्ताव लाएंगे, देश की सुरक्षा के लिए उनकी ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।”
पंजाब सीएम ने मांगी केंद्र सरकार से मदद: भगवंत मान ने यह भी बताया कि उन्होंने पंजाब की खराब वित्तीय हालत को सुधारने के लिए मदद भी मांग की है। मान ने कहा कि “पंजाब की वित्तीय स्थिति बहुत खराब है। हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, हमारी नई सरकार बनी है। मैंने मांग की है कि 50-50 हजार करोड़ कम से कम लगातार दो साल हमें पैकेज के रूप में मिल जाए, तब जानकार पंजाब अपने पांव पर खड़ा हो जाएगा।”
अशोक पंडित ने कसा तंज: भगवंत मान द्वारा पंजाब के लिए मदद मांगे जाने पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि “फ्री में बांटने का वादा करके अब सेंटर से भीख काहे मांग रहे हो मान जी! अरविंद केजरीवाल से मांग लो। बहुत माल है उसके पास।” सोशल मीडिया पर अब और लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: कपिल गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा है कि “अरे केजरीवाल जी तो कहते थे कि बहुत पैसा है, पैसे की कोई कमी नहीं, कमी अच्छी नीयत की है।” शतन सिंह सिसोदिया ने कहा कि “भगवंत मान जी, केंद्र सरकार ने आपको यह नहीं बोला कि आप पंजाब में चुनाव जीत कर सब कुछ फ्री कर दो और अगर फ्री करना ही है तो अपनी जेब से निकाल कर दो।”
विश्वमोहन कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “ये एक मुद्दा बनाने की तैयारी है, “देखोजी मैं तो सब कुछ फ्री में देना चाहता हूं पर केन्द्र की सरकार हमें पैसा नहीं दे रही है, मैं क्या कर सकता हूं। एक काम करो, केन्द्र में भी हमारी सरकार बनाओ तो और भी बहुत सारी चीजें फ्री कर दुंगा।” राजे नाम के यूजर ने लिखा कि “इतना कम मांगा है..बेचारे को विज्ञापन भी तो छापने है, इतने में हो पाएगा..?”
सौरभ श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि “वो कम से कम ये तो सोच रहा है कि किसी भी तरह जानता का भला हो पाए, यहां तो डबल इंजन की सरकार होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।” रणवीर राठौर नाम के यूजर ने लिखा कि “फ्री देने का वादा करते समय केंद्र सरकार से अनुमति ली थी क्या? केजरीवाल ने तो इंटरव्यू मे कहा था कि “मैने सब जोड़ घटाव कर लिया है” तो अब क्या हो गया?”